नागदा जं. निप्र। नवरात्री के अवसर पर आयोजित शहर का सबसे पारिवारिक व सुरक्षित “लियो कपल गरबा“ का सोमवार को समापन हुआ। जानकारी देते हुए लियो चितवन मालपानी ने बताया कि गरबे में प्रमुख आकर्षण उन्हेल का गजानंद साउंड एवं आकर्षक पुरस्कार रहे। विजेता को 22,222 का प्रथम पुरस्कार, उपविजेता को 11,111 का द्वितीय पुरस्कार, एक और अन्य उपविजेता को 6,666 का तृतीय पुरस्कार, लक्की ड्रॉ में एल.ई.डी टीवी दी गई। इसके साथ ही समस्त प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
आयोजन को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष वरुण भाटिया ने कहा कि नगर के इतिहास में 3 दिन का गरबा पहली बार हुआ है और पांडाल में मौजूद सैकड़ो प्रतिभागियों के निवेदन पर अगले वर्ष 9 दिवस का गरबा कराने की घोषणा की गई। समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में हर्षवर्धन सिंह गुर्जर, बल्लू गुर्जर, विशाल गुर्जर, लखन गुर्जर, शरद गुप्ता, उमेश अग्रवाल, आशा जावेरिया, ग्रेसिम केमिकल डिवीज़न के मनोज काबरा, दीपिका काबरा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लियो क्लब अध्यक्ष वरुण भाटिया, गरबा संयोजक अनुज कांठेड़, सचिव आयुष कोलन, कोषाध्यक्ष आशय पोरवाल, प्रांत अध्यक्ष हर्षल धाकड़, प्रांत सचिव शुभम सकलेचा, आनंद पोरवाल, टेरी कोलन, प्रियेश गगरानी, आयुष जैन, आयुष गेलड़ा, अनुज खंडेलवाल, प्रियांशु पोरवा, प्रथम कांठेड़, अक्षय पंजाबी, विनोद प्रजापत, अर्पित पोरवाल, सिद्धार्थ शर्मा, विक्रांत मोहता, शुभम मोहता, ऋषभ नागदा, हर्ष माहेश्वरी, अंकुर पोरवाल, अभिषेक जावरिया, अनीश पोरवाल, अप्रतिम सुराणा, आयुष पोरवाल, श्रेयांस व्होरा, गोपाल पोरवाल, मीकिन जैन, विप्लव चौहान आदि ग्रुप सदस्यों का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन शीतल वर्मा इंदौर ने किया।
ताजा टिप्पणी