ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

व्यक्तिगत कार्यो के लिये निगम के वाहन उपयोग नहीं हो - आयुक्त श्री सिंह : निगम आयुक्त ने ली वर्कशॉप विभाग की बैठक

उज्जैन। नगर निगम द्वारा संचालित विभिन्न वाहनों की ऑन लाईन संचार व्यवस्था निर्धारित करते हुए प्रयास करें कि डीजल की खपत कम से कम हो।
यह निर्देश निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने दिये हैं। आपने निगम वर्कशाप विभाग की समीक्षा बैठक में वर्कशॉप द्वारा किये जा रहे विभिन्न कार्यो विशेषकर डीजल की तुलनात्मक समीक्षा की। निगम आयुक्त ने पाया कि कुछ समय पूर्व मेरे द्वारा दिये गए निर्देशों के पालन में वर्कशाप की कार्य प्रणाली में काफी सुधार हुआ है। इस प्रक्रिया को जारी रखें।

निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि समस्त वाहनों को ऑन लाईन फ्लीट मेनेजमेंट सिस्टम से जोड़ा जाकर उन पर नियंत्रण रखा जाए। शासन द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक डीजल का उपयोग किसी भी स्थिति में ना हो। निगम के कार्य से शहर से बाहर जाने की स्थिति में निगम के वाहन का उपयोग किया जा सकता है किन्तु व्यक्तिगत कार्यो के लिये निगम के वाहन उपयोग नहीं होना चाहिए। हाईड्रोलिक, जेसीबी इत्यादि आवश्यक वाहन क्रय किये जाने की प्रक्रिया को पूर्ण कर ऐसी तैयारी करें कि आचार संहिता के पश्चात बिना विलम्ब के क्रय किये जाने की कार्यवाही की जा सके। इसी प्रकार सीएसआर के माध्यम से नवीन कचरा वाहन क्रय किये जाने की कार्यवही को भी गति दें।

निगम आयुक्त ने विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि उच्च अधिकारी से लेकर वाहन चालक और श्रमिक तक का यह दायित्व है कि आप निगम हित को सर्वोपरि रखें । निगम वाहनों, संसाधनों और सम्पत्ति के सदुपयोग का मामला हो या अनावश्यक खर्चो में कटौत्री की बात। आप सब के संयुक्त सकारात्मक प्रयासों से ही अच्छे परिणाम आ सकते है। यह संस्था आपकी है इसके हित में समर्पण और सकारात्मकता से कार्य करें। बैठक में उपायुक्त संजेश गुप्ता, सहायक यंत्री जितेन्द्र सिंह श्रीवास्तव, उपयंत्री विजय गोयल उपस्थित रहे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top