उज्जैन। टाटा कम्पनी हेतु कार्यों की समय सीमा निर्धारित किये जाने के पश्चात गुरूवार को निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह ने टाटा के प्रमुख पदाधिकारियों को बुलाकर उन्हें विभिन्न बिन्दुओं पर निर्देशित किया।
टाटा कम्पनी के रमन कपिल बिजनेस यूनिट हेड टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड, संतोष तिवारी कलस्टर हेड सेंट्रल रीजन टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड, सर्वेश कुमार तिवारी प्रोजेक्ट मैनेजर उज्जैन टाटा प्रोजेक्ट के साथ बेठक में निगम आयुक्त ने कहा कि टाटा के प्रचलित कार्यों के कारण विभिन्न स्थलों पर जो बिखराव और आवागमन में बाधा की स्थिति बनी हुई है उसे व्यवस्थित किये जाने हेतु अनेक बार स्थानीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया किन्तु परिणाम सन्तोषजनक नहीं है।
निगम आयुक्त ने कहा कि विभिन्न स्थलों की जो वास्तविक स्थिति है उसको दृष्टिगत त्वरित आकस्मिक कार्ययोजना क्रियान्वित की जाकर गत बैठक में मेरे द्वारा जो विभिन्न क्षैत्रों हेतु समयावधि निश्चित की गई है उससे पूर्व कार्य पूर्ण कराए जाना सुनिश्चित किया जाए। स्थानीय पदाधिकारियों के सम्बंध में निगम आयुक्त ने उल्लेखित किया कि बहुत कम समय में प्रभार परिवर्तित किये जाने से नए व्यक्तियों को नए सिरे से काम समझाना पड़ता है। और फिर हर मीटिंग में नई समस्या और नई बात सामने आती है, यह स्थिति ठीक नहीं है। टाटा अपने अमले को अब प्रतिदिन की कार्ययोजना के साथ अपेक्षित अतिरिक्त कर्मचारी/श्रमिक/संसाधन उपलब्ध कराते हुए दी गई समय सीमा में कार्य पूर्ण कराएं।
निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने कहा कि आम नागरिकों की कठिनाईयां दूर करना निगम की जिम्मेदारी है हम नहीं चाहते कि हमारे किसी प्रोजेक्ट के चलते आम नागरिकों को कठिनाईयों का सामना करना पड़े। लिहाजा अब तक जो हुआ अब उसकी पुनर्रावृत्ति ना हो यह सुनिश्चित करें। निगम अधिकारियों तथा अन्य एजेन्सियों से समन्वय और सहयोग में किसी तरह की कठिनाई उत्पन्न हो तो तत्काल अवगत कराएं ताकि तत्समय ही समाधान कराया जा सके, किन्तु अब किसी भी प्रकार की रूकावट या विलम्ब नहीं होना चाहिए।
ताजा टिप्पणी