ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

रेल्वे परिसर में लोग कर रहे है खुले में शौच : चारो ओर फैल रही गंदगी एवं बदबु से हो रही है जनता परेशानी, परिसर में बने मुत्रालय पर लगा है ताला

नागदा निप्र। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ओर जहां आधुनिक स्टेशनो का निर्माण कर स्वच्छतायुक्त डीलक्स सुविधाघर बनाने पर जोर दे रहे है। वहीं दूसरी ओर नागदा रेल्वे स्टेशन के परिसर में स्थित फुट ओव्हर ब्रिज के समीप पसरी गंदगी रेल्वे अफसरो की नजरअंदाजी बयां कर रही है। नागदा शहर एक औद्योगिक नगर है एवं यहां से प्रतिदिन सैकड़ो यात्रियों का देश के विभिन्न भागो में ट्रेनो के द्वारा आना जाना लगा रहता हैं।

स्टेशन के परिसर में ब्रिज के पास फैली गंदगी की यह तस्वीर अफसरो को मुंह चिढा रही है। यहां पर दिन भर लोग खुले में शौच कर गंदगी फैला रहे है। रेल्वे अफसरो की नजरअंदाजी के कारण लोग बेरोकटोक गंदगी बढा रहे है। जिस स्थान पर गंदगी पसर रही है वहां फुट ओव्हर ब्रिज स्थित है। यहीं से यात्रियो को अन्य प्लेटफार्म पर आना जाना होता है। साथ ही बिरलाग्राम जाने के लिये सुलभ रास्ता भी यही है। इस ब्रिज से महिलाओं का गुजरना भी दिन भर लगा रहता है। इस प्रकार का दृश्य देखकर वे भी विचलित हो रहे है। इस स्थान पर रेल्वे विभाग की ओर से प्रतिबंध के लिये कोई सूचना पट्टिका भी नहीं लगाई गई है। जिस कारण लोग बेरोकटोक इस स्थान पर गंदगी फैला रहे है । चित्र बया कर रहे है कि इस स्थान की विधिवत साफ सफाई भी नहीं की जा रही है। जिससे दुर्गन्ध पर काबू पाया जा सके। ऐसी स्थिति में यह गंदगी आम जनता के स्वास्थ्य की दुश्मन बन गई है। इस राह से निकलने वाले लोग दुर्गन्ध का शिकार हो रहे है।

सुविधाघर पर लगा है ताला

वैसे तो रेल्वे द्वारा रेल्वे परिसर में यात्रियो की सुविधा के लिये सुविधाघर का निर्माण विगत करीबन एक वर्ष से किया हुआ है। परन्तु उसका उपयोग अभी आमजन के लिये शुरू नहीं किया गया है। इसका नतीजा यह है कि आने जाने वाले यात्री ब्रिज के समीप स्थित उक्त स्थान का उपयोग मुत्रालय के रूप में कर रहे है जिससे चारो ओर गंदगी व बदबु फैल रही है। समाजसेवी राजेश सकलेचा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से रेलवे के अधिकारीयो से इस समस्या का अतिशीघ्र समाधान कर प्रधानमंत्री के स्वच्छता के नारे को चरितार्थ करने का आग्रह किया। मामले में रेल्वे के मुख स्वास्थ्य निरीक्षक तिलकराज झांझोरिया से चर्चा की तो उन्होने बताया कि मुझे इस बात की जानकारी है। तथा मेरे द्वारा लोगो को एक दो बार समझाईश भी दी है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top