ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

किराना व्यापारी संघ का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा उज्जैन कोठी कार्यालय

नागदा। किराना व्यापारी संघ का प्रतिनिधिमंडल अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर उज्जैन कोठी कार्यालय पर पहुंचा। उल्लेखनीय है की नगर में पिछले दिनों हुई चोरी की घटनाओं को स्थानीय प्रशासन द्वारा गंभीरता से नही लिया गया। साथ ही कुछ साक्ष्य भी व्यापारियों द्वारा प्रशासन को उपलब्ध करवाए गए थे जिस विषय मे भी कोई कार्यवाही संबंधित व्यक्ति पर नही की गई। जिसको लेकर व्यापारी वर्ग में आक्रोश व्याप्त है एवं नगर में निकलने वाले समस्त जुलूस जलसे में व वैवाहिक कार्यक्रमो में बजाए जाने वाले डीजे साउंड जो कि माननीय जबलपुर उच्च न्यायालय द्वारा प्रतिबंधित है। लेकिन प्रशासन द्वारा सभी डीजे मालिको को खुली छूट प्रदान है जो कि कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। पूर्व में भी मुख्य मार्गो पर डीजे साउंड से कई मकानों ओर दुकानों की पीओपी गिरने के साथ ही मुख्य मार्ग के एक पुराने मकान के धराशायी होने की घटना भी हो चुकी है। अस्वस्थ लोग जो कि हार्ट आदि की समस्याओं से जूझ रहे है वह भी परेशान है। इस संबंध में प्रशासन गंभीरता से विचार कर पूर्णतः पाबंदी लगाए एवं सभी डीजे मालिको पर दंडात्मक कार्यवाही करे। नगर में व्यापारियों के सहयोग से लगाये गए सी सी टीवी कैमरे भी रख रखाव के अभाव में ध्वस्त हो गए है जिस ओर भी ध्यानाकर्षण किया गया। प्रतिनिधि मंडल में संघ के अध्य्क्ष मनीष जैन, सचिव प्रशांत राठी के साथ मुख्य संयोजक मनोज राठी, सुरेन्द्र काँकरिया, देवेंद्र सेन, घनश्याम राठी, किरण पोरवाल उपस्थित थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top