ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

नागपंचमी 21 अगस्त को, श्रद्धालुओं को होंगे सुगम दर्शन : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने व्यवस्था को लेकर ली बैठक

उज्जैन 09 अगस्त

इस वर्ष नागपंचमी पर्व 21 अगस्त को है। 20 अगस्त की रात्रि 12 बजे से भगवान नागचंद्रेश्वर के पट खुलेंगे तथा 21 अगस्त की रात्रि 12 बजे तक दर्शन होंगे। इस वर्ष नागपंचमी के अवसर पर भगवान महाकालेश्वर की सवारी भी निकलेगी। श्रद्धालुओं के अधिक संख्या में आने की संभावना के मद्देनजर आज नागपंचमी पर भगवान नागचंद्रेश्वर एवं भगवान महाकालेश्वर के दर्शन सुगमता से हो सके, इस हेतु कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम एवं पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक ली तथा निर्देश दिये कि समय पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जायें। नागपंचमी के अवसर पर भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिये पृथक एवं भगवान महाकालेश्वर के दर्शन के लिये पृथक से प्रवेश दिया जायेगा। बैठक में श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के प्रदीप गुरू, राम गुरू, राजेन्द्र शर्मा तथा महन्त विनीत गिरि महाराज मौजूद थे।

बैठक में श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि भील धर्मशाला पर जूता स्टेण्ड बनाकर श्रद्धालुओं को गंगा गार्डन वाले रास्ते से हरसिद्धि मन्दिर के जिकजेक में लाया जायेगा। यहां से भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को जिकजेक में से होकर हरसिद्धि मन्दिर के सामने से होकर बड़ा गणेश व बड़ा गणेश के सामने 4 अथवा 5 नम्बर गेट से प्रवेश दिया जायेगा। इसके आगे श्रद्धालु एयरो ब्रिज से होकर भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करेंगे। दर्शन उपरांत हरसिद्धि मन्दिर, झालरिया मठ होकर जूता स्टेण्ड पर पहुंचेंगे। इसी तरह भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को हरसिद्धि जिकजेक से त्रिवेणी संग्रहालय एवं त्रिवेणी संग्रहालय से महाकाल लोक होकर मानसरोवर प्रवेश द्वार से होकर दर्शन करवाये जायेंगे।

बैठक में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को आवश्यक बेरिकेट्स का आंकलन कर अन्य जिलों से बेरिकेट मंगवाने, एयरो ब्रिज की मजबूती का परीक्षण कर प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह महाकालेश्वर मन्दिर में आंतरिक विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने, मन्दिर के अन्दर एवं बाहर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। नगर निगम को हरसिद्धि मन्दिर के सामने की ओर अनाधिकृत हाथठेले एवं अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये गये हैं। श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति एवं नगर निगम को श्रद्धालुओं के लिये पर्याप्त पेयजल व्यवस्था करने, सीएमएचओ को डॉक्टर्स की टीम एवं एम्बुलेंस की तैनाती करने के लिये निर्देशित किया गया है। बैठक में बताया गया कि श्रद्धालुओं के लिये पूछताछ काउंटर एवं पर्याप्त संख्या में लड्डू प्रसाद काउंटर लगाये जायेंगे। कलेक्टर ने नगर निगम को अस्थाई फायर स्टेशन स्थापित करने के लिये भी कहा है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top