उज्जैन आजतक, उज्जैन।
उल्लेखनीय है की 5 अगस्त को कथा वाचक मोरारी बापू महाकाल मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पूजा के समय मोरारी बापू ने सिर पर सफेद कपड़ा बांधा हुआ था और लुंगी पहनी थी। मोरारी बापू के पहनावे पर अखिल भारतीय पुजारी महासंघ ने अपनी आपत्ति जताई है। महाकाल मंदिर के पुजारी और अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी ने मोरारी बापू के गर्भगृह मे सिर पर सफेद कपड़ा बांधकर और लुंगी पहनकर बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करने पर आपत्ति दर्ज कराई है। पंडित महेश पुजारी के अनुसार महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन और पूजन करने की परंपरा और कुछ नियम हैं, जिनका पालन सभी से करवाया जाता है। महाकाल के गर्भगृह में कोई भी व्यक्ति सिर पर टोपी, कपड़ा, पगड़ी पहनकर प्रवेश नहीं करता है। वहीं, धोती पहनकर ही मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश किया जा सकता है। हालांकि, महेश पुजारी ने यह भी कहा कि श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के जिम्मेदारों को भी मंदिर के इस परंपरा के बारे में मोरारी बापू को जानकारी देनी चाहिए थी।
ताजा टिप्पणी