ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

मामला बाबा महाकाल की सवारी में श्रद्धालुओं पर थूकने का : जिस घर पर से की थी कायराना हरकत, वहां चली जेसीबी मशीन : एक आरोपी को भेजा भैरव गढ़ जेल, दो आरोपी बाल संप्रेक्षण गृह पहुंचे

उज्जैन। सोमवार को बाबा महाकाल की दूसरी सवारी में गोपाल मंदिर के समीप टंकी चौराहा पर स्थित एक घर की छत पर से तीन लड़कों ने थूका व कुल्ला कर पानी फेंकने की घटना को अंजाम दिया था। घटना में वीडियो प्रमाण के आधार पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग समेत तीन लड़कों को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने एक आरोपी अदनान निवासी टंकी चौक को सेंट्रल जेल भैरवगढ़ भेज दिया, जबकि दो नाबालिग आरोपियों को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है। बुधवार को पुलिस प्रशासन ने उस घर पर जेसीबी चलावाई जहां से वो कायराना हरकत की गई थी। 

उल्लेखनीय है की सोमवार की शाम साढ़े छह बजे के लगभग फरियादी सावन लोट निवासी भैरवगढ़ ने साथियों की मदद से टंकी चौक के समीप सुपर गोल्ड बेकरी से लगी बिल्डिंग की छत पर तीन लड़कों को थूकते व कुल्ला कर पानी फेंकते देखा था, जिसका मोबाइल से वीडियो बनाने के बाद खाराकुआं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपियों के खिलाफ सांप्रदायिक भावना को ठेस पहुंचाने व सद्भाव बिगाड़ने समेत पांच धाराओं में केस दर्ज करते हुए आरोपियों को सोमवार रात में ही गिरफ्तार कर लिया था। मंगलवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से एक आरोपी को भैरवगढ़ जेल तो दो नाबालिक को बाल सुधार गृह में भेजा गया है। बुधवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ में आरोपियों के घर को जेसीबी से तोडा गया। पुलिस प्रशासन के इस कड़े निर्णय से आगे से कोई असामाजिक तत्व ऐसी कायराना हरकत नहीं कर सकेगा। 

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top