उज्जैन 24 जून । शनिवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के आदेश एवं एडीएम अनुकूल जैन के निर्देश अनुसार एसडीएम राकेश शर्मा के नेतृत्व में तहसीलदार राधेश्याम पाटीदार, नायब तहसीलदार अनील मोरे एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा महाकाल मंदिर के पास स्थित होटल आदि का सघन निरीक्षण किया गया। जिसमें होटल में लगाई जाने वाली किराया सुची, महाकाल मंदिर परिसर की दर्शन व्यवस्था की शुल्क सुची, फायर NOC रिपोर्ट, खाद्य लाइसेंस आदि की जांच की गई।
होटल संगम पैलेस, होटल रुद्राक्ष पैलेस, होटल शिव कृपा यात्री ग्रह, होटल उज्जैन गेस्ट हाउस, होटल कल्पना पैलेस, होटल दर्शन, कशिश होटल पैलेस, होटल संगम पैलेस, गोयल गेस्ट हाउस, होटल शंकर महाकाल घाटी, होटल नमन पैलेस, होटल परदेसी पैलेस, मिलन हॉलीडे होटल, होटल शिवसागर nx आदि पर कमियां पाई गई। जिनको 24 घंटे में सुधार करने के निर्देश एसडीएम राकेश शर्मा द्वारा दिए गए। मोके पर होटल में ठहरे हुए यात्रियों से भी होटल व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई। होटल संचालको द्वारा ऑटो रिक्शा चालक के कमीशन मांगने आदि की समस्याएं भी बताई गई।
ताजा टिप्पणी