ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन - लापता 4 वर्षीय बालिका राजनंदनी उर्फ़ नंनू की बोरे में बंद लाश मिली : कल डॉक्टरों की पैनल करेगी पोस्टमार्टम


उज्जैन। मंगलवार को दोपहर घर के बाहर खेल रही 4 वर्षीय बालिका के अचानक गायब हो जाने का मामला सामने आया था। इसके साथ ही पुलिस ने तुरंत ही सर्चिंग शुरू कर दी थी। बुधवार को पुलिस के आला अधिकारीयों ने भी बालिका के घर जाकर घटना के बारे में जानकारी जुटाई थी। पुलिस अभी बच्ची की खोजबीन कर ही रही थी की वाल्मीकि धाम के पास बोरे में बंद एक बच्ची की लाश मिलने की सुचना आई। यह लाश मंगलवार को गुम हुई बच्ची की ही थी। 
मिली जानकारी के अनुसार चिमनगंज थाना अंतर्गत गंगा नगर में रहने वाली 4 वर्षीय बालिका राजनंदिनी पिता रामसिंह राणा मंगलवार अपरांन्ह घर के बाहर खेलने के दौरान लापता हो गई। परिजनों ने आसपास तलाश के बाद उसकी चिमनगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। बुधवार शाम बच्ची की लाश पुलिस ने वाल्मिक धाम के पास नाले से बोरे में बंद बरामद की है।

पूरा अमला लग गया था खोजबीन में 
बुधवार सुबह एसपी सचिन शर्मा अपनी टीम के साथ स्वयं बालिका के घर पहुंचे। उन्होंने परिजनों से आवश्यक चर्चा कर जानकारी लेते हुए पुलिस टीम को बालिका की तलाशी के लिए लगाया था। बच्ची के लिए तलाशी अभियान चलाए जाने के साथ ही ड्रोन से सतत घटना स्थल और उसके आसपास के क्षेत्रों की निगरानी शुरू की गई थी। सायबर सेल के साथ ही तलाशी अभियान के लिए अतिरिक्त पुलिस बल एवं अन्य अधिकारियों को भी लगाया गया । नगर निगम के सहयोग से क्षेत्र के चेंबर,कुए,और बड़े नालों सचिंग की गई थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया के अनुसार बुधवार को शाम के समय डायल 100 का आरक्षक वाल्मिक धाम के पास के नाले के वहां लघु शंका के लिए गया था। इस बीच उसने नाले में एक बोरा बंद देखा शंका होने पर अधिकारियों को जानकारी दी गई।नाले से बोरे को बाहर निकालकर देखने पर उसमें बच्ची का शव बरामद हुआ है।

शव को पुलिस ने जिला अस्पताल के पोस्ट मार्टम रूम में रखवाया है। गुरूवार को पेनल से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।बच्ची के शव पर बाहरी तौर पर कोई गहरी चोंट के निशान प्रारंभिक रूप से नहीं देखे गए हैं। चिमनगंज थाना पुलिस ने मंगलवार को अपरांह के समय बच्ची घर के सामने खेलने के दौरान उस समय गायब होने के मामले में अपहरण का प्रकरण दर्ज किया था।बच्ची उस समय गायब हो गई थी जब उसकी बड़ी बहन घर में पानी पीने गई थी।बालिका की मां सोनू राणा घर के अंदर थी एवं पिता रामसिंह राणा हलवाई है। वे शादी में शामिल होने 3 जून से दुराया गये हुए थे। मंगलवार को ही घर लौटे। उनकी तीन बेटियां हैं जिनमें से एक बेटी मामा के घर बचपन से रहती है। दो बेटियां स्वाति 9 वर्ष और राजनंदनी 4 उनके साथ रहती हैं। दोनों बेटियां घर के बाहर बाकी बच्चों के साथ खेल रही थी। बच्चों के जाने पर राजनंदिनी खेलने की जिद करते हुए घर के पास ही बैठी थी बडी घर में पानी पीने गई और बाहर आने पर उसे राजनंदिनी नहीं दिखी। कुछ घंटे तलाश करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई थी। चिमनगंज थाना पुलिस ने राजनंदनी के अपहरण का केस दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू की।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top