ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

खेलो इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत फरवरी में होंगे राष्ट्रीय स्तर के यह खेल आयोजन : उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने टीएल बैठक में कार्यक्रम सफल करने के दिये निर्देश

उज्जैन 16 जनवरी

खेलो इंडिया प्रतियोगिता के अन्तर्गत फरवरी माह में उज्जैन शहर में योग एवं मलखंब की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। माधव सेवा न्यास महाकाल मन्दिर के पास स्थित एरिना में 1, 2 एवं 3 फरवरी को योग प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन होगा तथा 6, 7, 8, 9 एवं 10 फरवरी को मलखंब प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतिस्पर्धा में देश के विभिन्न राज्यों से आकर प्रतियोगी भाग लेंगे। 

कलेक्टर आशीष सिंह ने आज टीएल बैठक में प्रतिस्पर्धा के आयोजन के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा की तथा निर्देश दिये कि विभिन्न विभागों के जो अधिकारी इस प्रतिस्पर्धा के लिये फील्ड एरिया आफिसर नियुक्त किये गये हैं वे परस्पर समन्वय कर प्रतियोगिता का सफल बनाने में सहयोग करें। कलेक्टर ने जिला खेल अधिकारी ओपी हरोड़ से आगामी 19 जनवरी को माधव सेवा न्यास अथवा सरस्वती शिशु मन्दिर के ग्राउण्ड पर आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित करने के लिये कहा है।

बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न अधिकारियों से समन्वय कर आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश देते हुए नगर निगम को विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग एवं बैनर लगाने के लिये कहा है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी को 26 जनवरी की झांकी में खेलो इंडिया थीम पर झांकियां बनवाने व सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी इसी थीम के कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रम रखने के लिये निर्देशित किया है। खेलो इंडिया प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाने के लिये साइकल रैली आयोजित करने के लिये भी कहा गया है।

टीएल बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री ग्रामीण भू-अधिकार योजना, धारण अधिकार योजना तथा सीएम हेल्पलाइन व प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व विभाग द्वारा आरसीएमएस पर लम्बित छह माह से अधिक समय के लम्बित प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा कर लक्ष्य अनुरूप निराकरण करने पर संतोष व्यक्त किया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री अंकिता धाकरे, नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह, एडीएम संतोष टैगोर, जिले के सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top