ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

गंभीर की रा वाटर पाइप लाइन का सुधार कार्य जारी : सोमवार भी कम दबाव से होगा जय प्रदाय, महापौर ने किया सुधार कार्य का निरीक्षण

उज्जैन 15 जनवरी।

गंभीर डेम की 800 एमएम व्यास वाली रा वाटर पाइप लाइन शनिवार को क्षतिग्रस्त होने के कारण पीएचई द्वारा पाईप लाइन का संधारण कार्य करवाया जा रहा है जो की सोमवार तक पूर्ण किया जाएगा। संधारण कार्य का महापौर मुकेश टटवाल ने निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।

गंभीर की रा वाटर पाईप लाईन क्षतिग्रस्त होने से शहर में कुछ क्षेत्र में कम दबाव से एंव कुछ क्षेत्र में जलप्रदाय नही किया जा सका। रविवार को महापौर मुकेश टटवाल एवं जलकार्य समिति एवं सिवरेज प्रभारी शिवेन्द्र तिवारी ने क्षतिग्रस्त पाईप लाईन के संधारण कार्य का जायजा लेने स्थल पर पहुंचे। संधारण स्थल पर पीएचई के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि शनिवार की दोपहर 800 एमएम की लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से रविवार को उज्जैन शहर के उत्तर क्षेत्र में कम दबाव से जल प्रदाय हुआ वही दक्षिण शहर क्षेत्र में पेयजल प्रदाय नहीं हुआ। पेयजल लाईन को सुधारने का कार्य किया जा रहा है जो सोमवार तक पूर्ण हो जाएगा एवं मंगलवार से जल प्रदाय व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होगी। 

महापौर श्री टटवाल ने पीएचई के अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यो की सरहाना करते हुए कहां कि सीमित संसाधनों के होने के बाद भी आप लोग पूरी क्षमता के साथ पेयजल व्यवस्था को बहाल करने के प्रयास कर रहे है यह बहुत ही प्रशंसनीय है। महापौर श्री टटवाल ने निर्देशित किया कि सोमवार से पूरे शहर में एक साथ जल प्रदाय किया जाए अगर कहीं पर पेयजल प्रदाय में परेशानी आ रही है तो उस क्षेत्र में पानी के टैंकरों को लगाने की व्यवस्था भी की जाए।

महापौर श्री टटवाल ने कहा कि वर्ष 2016 से लेकर अभी तक गऊघाट, अंबोदिया, गंभीर प्लांट पर महत्वपूर्ण संधारण कार्य नहीं के बराबर किए गए हैं इस वजह से पेयजल प्रदाय को लेकर समय-समय पर परेशानी आ रही है, आगामी समय पर शहर वासियों को पेयजल प्रदाय करने में परेशानी ना हो ऐसी व्यवस्था की जाए एवं जो आवश्यक संधारण कार्य है उन्हे करवाए जाए।

गऊघाट फिल्टर प्लांट का निरीक्षण

महापौर मुकेश टटवाल एवं जलकार्य समिति एवं सिवरेज प्रभारी शिवेंद्र तिवारी द्वारा गऊघाट फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया गया यहां पर शनिवार रात्रि को 240 हॉर्स पावर मोटर पंप के अचानक खराब हो जाने के कारण पंप का संधारण कार्य किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान पीएचई के सहायक यंत्री मनोज खरात ने बताया कि शनिवार रात को उपकरणों में फाल्ट हो जाने की वजह से मोटर बंद हो गई है जिसे दुरुस्त करवाया जा रहा है ताकि सोमवार को शहर में जल प्रदाय करने में किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो महापौर श्री टटवाल ने निर्देश दिए कि तत्काल जो भी कार्य करना पड़े उसे करते हुए व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त करवाई जाए। निरीक्षण के दौरान पार्षद गजेन्द्र हिरवे, कार्यपालन यंत्री राजीव शुक्ला, सहायक यंत्री एस.के. लाड, राजीव गायकवाड, उपयंत्री के.के. नागदेवानी उपस्थित थे।

आज कम दबाव से होगा जल प्रदाय

अंबोदिया ग्राम के समीप पेयजल मैन पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण जल यंत्रालय गऊघाट प्लांट पर संधारण कार्य के चलते टंकिया पूर्ण क्षमता से नही भरने के कारण आज दिनांक 16.01.2023 सोमवार को शहर में कम दबाव से जल प्रदाय होगा। शनिवार को गंभीर इंटैक वेल से गऊघाट तक पेय जल लाने हेतु डली हुई पंपिंग मैन पाइप लाईन इंटेकवेल से करीब 1 किलोमीटर आगे अंबोदिया ग्राम के समीप क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पाईप लाईन का संधारण कार्य प्रगति पर होने के कारण शहर में उत्तर/दक्षिण क्षेत्र की टंकियां पूर्ण क्षमता से नही भर पाई है। जिसके कारण आज दिनांक 16.जनवरी को संपूर्ण शहर में कम दबाव से जल प्रदाय किया जाएगा। आम नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए खेद है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top