ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

सॉईल हेल्थ कार्ड योजना अन्तर्गत कृषि संगोष्ठी एवं मेला संपन्न, कृषि विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की दी जानकारी, प्रगतिशील किसानों का हुआ सम्मान

उज्जैन 10 जनवरी।

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा गत दिनों सॉईल हेल्थ कार्ड योजना के अन्तर्गत कृषि संगोष्ठी एवं मेले का शुभारम्भ विनायक परिसर चिन्तामन गणेश मन्दिर पर किया गया। मंत्री डॉ.यादव द्वारा किसानों को सॉईल हेल्थ कार्ड योजना के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही कृषक प्रशिक्षण के सफल आयोजन के लिये अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर उप संचालक कृषि आरपीएस नायक ने सभी अतिथियों का स्वागत कर जिले में कृषि विभाग से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी दी। प्रथम सत्र में सहायक बीज परीक्षण अधिकारी बनफसिंह वर्मा के द्वारा उन्नत बीज एवं बीज तैयार करने के बारे में विस्तार से बताया गया। अनुविभागीय कृषि अधिकारी भगवानसिंह अर्गल द्वारा रबी फसलों में अधिक उत्पादन लिये जाने और कीटव्याधि के नियंत्रण के साथ-साथ संतुलित मात्रा में उर्वरकों के उपयोग आदि के बारे में जानकारी दी गई।

सहायक मिट्टी परीक्षण अधिकारी चंद्रप्रकाश पाटीदार के द्वारा मिट्टी के नमूने लेने की विधि और पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। कृषि वैज्ञानिक डॉ.एचआर जाटव ने कृषि में नवाचार किये जाने के सम्बन्ध में किसानों को जानकारी दी। सहायक संचालक कृषि कमलेश कुमार राठौर और नरेश मीणा ने भी किसानों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

आरपी शर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा वर्तमान में प्राकृतिक खेती कैसे लाभप्रद हो सकती है, इस बारे में तुलनात्मक आंकड़े सहित प्रस्तुत कर इसे अपनाने की सलाह किसानों को दी। जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश राजौरिया ने कृषकों से आव्हान किया कि कृषि वैज्ञानिकों की सलाह को अपनाकर कृषि में उत्पादन बढ़ायें।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि महेंद्रसिंह के द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए प्रत्येक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी केन्द्र पर खरीफ एवं रबी के पूर्व कृषक संगोष्ठी का आयोजन करने के लिये कहा गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि समिति के सभापति अमरसिंह पटेल खोरिया के द्वारा की गई। उन्होंने समस्त किसानों को अपनी आय को दोगुना करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य शोभाराम मालवीय, जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्रसिंह ठाकुर, श्रीमती शामिलाबाई, मनोज डागर, क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती आशा गोयल, अविनाश गुजराती, लालसिंह पण्ड्या, चंद्रशेखर कुरील, बीटीएम राजेश चौहान एवं कृषकगण उपस्थित थे।

अतिथियों के द्वारा प्रगतिशील किसान निहालसिंह आंजना चिन्तामन जवासिया, नाथूसिंह आंजना ग्राम देवराखेड़ी, महेंद्र देथलिया ग्राम गोंदिया, ईश्वरसिंह ग्राम झीतरदेवी का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोहर गिरि ने किया और आभार सुबोध कुमार पाठक वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी उज्जैन द्वारा किया गया।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top