ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

हरी फाटक ब्रिज के नीचे मन्नत गार्डन की जगह पर बनेगी 600 गाड़ियों की पार्किंग, फ्रेश रूम भी बनेगा- महापौर ने किया स्थल निरीक्षण, जानिए कब तक बनकर होगा तैयार

उज्जैन 8 जनवरी। 

जिला प्रशासन द्वारा हरी फाटक ब्रिज के नीचे स्थित मन्नत गार्डन की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाई जाकर नगर निगम को हस्तांतरित की गई है। नगर निगम द्वारा उक्त भूमि जो 2.31 हेक्टर है यहां पर स्मार्ट सिटी द्वारा मेघदूत वन के नाम से पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है। उक्त कार्य का स्थल निरीक्षण रविवार को महापौर मुकेश टटवाल द्वारा किया गया।

महाकालेश्वर मंदिर एवं महाकाल लोक में श्रद्धालुओं की प्रतिदिन बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए वाहनों की पार्किंग हेतु सुव्यवस्थित जगह का होना आवश्यक है इस हेतु जिला प्रशासन द्वारा मन्नत गार्डन की शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाकर स्मार्ट सिटी द्वारा 11.36 करोड़ की लागत से पार्किंग बनाई जा रही है। महापौर मुकेश टटवाल को संबंधित कंसल्टेंट द्वारा पार्किंग स्थल का नक्शा बताते होए कार्य योजना से अवगत कराया एवं बताया कि पार्किंग स्थल पर लगभग 600 गाड़ियां पार्क की जा सकेगी जिसमें 466 फोर व्हीलर,09 बसे,220 बाइक,20 ई रिक्शा पार्क की जा सकती है। पार्किंग स्थल को मेघदूत वन के नाम से जाना जाएगा। महापौर द्वारा निरीक्षण करते हुए संबंधित कंसलटेंट को निर्देशित किया कि पार्किंग स्थल पर शौचालय की भी व्यवस्था रहे साथ ही यहां आवश्यकता के अनुरूप फ्रेश रूम का भी निर्माण किया जाएगा। श्री महाकाल लोक परियोजना द्वितीय चरण अंतर्गत यहां पार्किंग बनाए जाने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलेगी जिससे वे अपने वाहन यहां सुव्यवस्थित रूप से पार्क कर सकेंगे। उक्त कार्य जून माह तक पूर्ण किए जाने हेतु टाइमलाइन दी गई है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top