ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन अस्पताल स्टाफ की मेहनत लाई रंग : जिला अस्पताल को केंद्र सरकार ने दिया उच्च कोटि का प्रमाणन, आगामी 3 वर्षों तक मिलेगी 60 लाख प्रतिवर्ष की सहायता

उज्जैन। जिला अस्पताल उज्जैन को स्वास्थ मंत्रालय भारत सरकार द्वारा NQAS (राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मापदंड) कार्यक्रम अंतर्गत 93% प्रतिशत के साथ प्रमाणीकरण किया गया हैं। इस प्रमाणीकरण के लिए पिछले माह राष्ट्रीय स्तर की तीन सदस्यीय टीम द्वारा सतत तीन दिनों तक गहन परीक्षण किया । परीक्षण उपरांत उक्त प्रमाणन अपर सचिव एवं मिशन संचालक भारत सरकार द्वारा जारी किया गया हैं।

जिला चिकिसालय के 17 विभागों के लिए NQAS आवेदन किया गया था। इसमें प्रसूति गृह एवं ओटी को 98% अंक प्राप्त हुए l उक्त प्रमाणीकरण की वैद्यता आगामी तीन वर्षों के लिए रहेगीl इस प्रमाणीकरण से जिला अस्पताल उज्जैन को 10000 प्रति बेड अनुसार अनुमानित 50 लाख रूपए प्रतिवर्ष आगामी तीन वर्षों तक कुछ शर्तों के साथ मिलेंगे l उपरोक्त राशि का प्रयोग मापदंड अनुसार अस्पताल प्रशासन द्वारा आने वाले हितग्राईयो एवं रोगियों की सुविधा बढ़ाने के लिए किया जाएगा। साथ ही 25% राशि स्टाफ के लिए उपलब्ध सुविधा बढ़ाने के लिए किया जाएगा। 

प्रमाणीकरण के लिए अस्पताल का समस्त स्टाफ पिछले दो वर्षों से कलेक्टर आशीष सिंह के नेतृत्व में तथा सिविल सर्जन डॉ पी एन वर्मा, क्वालिटी मेंटर उज्जैन डॉ अभिषेक जीनवाल तथा नोडल क्वालिटी डॉ संगीता पलसानिया के मार्गदर्शन में सतत मेहनत कर रहा था l जिसका परिणाम आज जिला अस्पताल उज्जैन को राष्ट्रीय स्तर का प्रमाणीकरण प्राप्त हुआ हैं। इसमें राष्ट्रीय लक्ष्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला चिकित्सालय उज्जैन के प्रसूति गृह एवं मैटरनिटी ओटी को 98% फिसदी अंक प्राप्त हुए हैं। यह हमारे उज्जैन के लिए गर्व की बात है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top