ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

सिंहस्थ मेला क्षेत्र में अतिक्रमण के मुद्दे पर विहिप ने खोला मोर्चा : अवैध निर्माण अतिक्रमण और कॉलोनियों को फैलने से रोकने की मांग, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम को सिंहस्थ क्षेत्र की जमीन बचाने के लिए सौंपा ज्ञापन


उज्जैन। प्रति 12 वर्षों में एक बार अवंतिका नगरी में सिंहस्थ महाकुंभ का आयोजन किया जाता है, जिसमें मोक्षदायिनी मां क्षिप्रा में स्नान के लिए देश विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आते है। 13 अखाड़ों से जुड़े साधु संतों के पड़ाव भी मिला क्षेत्र में लगते हैं साधु संतों के लिए आरक्षित जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध कॉलोनियां काट दी है, अवैध निर्माण अतिक्रमण कर मेला क्षेत्र को संकुचित कर दिया गया है।

मोक्षदयिनी मां शिप्रा के किनारे पर जहां पर्यावरण का संरक्षण करना चाहिए,पेड़ पौधे रोपने चाहिए, वहां पर बड़ी संख्या में पक्के निर्माण कर लिए गए हैं । नए शहर और पुराने शहर के सभी सिंहस्थ क्षेत्र में अवैध निर्माण व  कॉलोनीयो का जाल फैला दिया गया है।

विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री महेश तिवारी व् बजरंगदल जिला संयोजक अंकित चौबे  ने बताया कि सिंहस्थ महाकुंभ में करोड़ों आस्थावान मोक्षदायिनी क्षिप्रा में स्नान कर महाकाल का दर्शन पूजन करते हैं ,और साधु-संतों के पड़ाव पर पहुंच कर उनसे धर्म लाभ लेते हैं। इन पवित्र स्थानों पर  अवैध निर्माण अतिक्रमण और कालोनियों की अधिकता से सिंहस्थ  मेला क्षेत्र में जगह नहीं बची है सिंहस्थ मेला क्षेत्र में जगह की कमी एक विकराल रूप धारण कर सकती है, सिंहस्थ  2028 में साधु-संतों के पड़ाव व धार्मिक प्रकल्प की व्यवस्था करने में अत्यधिक जमीन की आवश्यकता पड़ेगी, ऐसे में तत्काल अवैध निर्माण अतिक्रमण और कॉलोनी को बनने से रोकने की पहल जिला कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के माध्यम से जिला प्रशासन को करना चाहिए। यह मांग विश्व हिंदू परिषद द्वारा की जा रही है, जिस पर तत्काल निर्णय लेकर संगठन को अवगत कराएं। जिला कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अशोक जैन चायवाला, विभाग मंत्री महेश तिवारी, जिला मंत्री मनीष रावल बजरंगदल जिला संयोजक अंकित चौबे आदि मौजूद रहे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top