ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

जल संसाधन के ईई बैठक में अनुपस्थित, कटेगा एक दिन का वेतन : सांसद श्री फिरोजिया की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न

उज्जैन 20 फरवरी। सोमवार को सांसद अनिल फिरोजिया की अध्यक्षता में प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में जिला विकास, समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में महापौर मुकेश टटवाल, जगदीश अग्रवाल, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह, अपर कलेक्टर मृणाल मीना, सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे, सीईओ स्मार्ट सिटी आशीष पाठक, सीईओ यूडीए एवं प्रशासक श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति संदीप सोनी, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। सांसद द्वारा बैठक में नर्मदा घाटी परियोजना, अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी, नगर निगम, श्री महाकालेश्वर मन्दिर, श्रम विभाग, नवोदय विद्यालय, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, किसान कल्याण, जिला पंचायत एवं अन्य विभागों की समीक्षा की गई। साथ ही गत बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई।

बैठक में सांसद ने उज्जैन शहर के इन्दौर रोड की कुछ कॉलोनियों में पेयजल प्रदाय और नई पाईप लाइन डालने के कार्य की प्रगति की समीक्षा की। एमपीईबी के अन्तर्गत शहर में स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य की समीक्षा के दौरान सांसद ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के बाद भी पुराने मीटर की जांच करके आंकलित खपत के बिल बनाये जा रहे हैं। इसकी जांच करवाई जाये। साथ ही ऐसे क्षेत्र जहां ओवर लोड की समस्या आ रही है, वहां अतिरिक्त डीपी लगवाई जाये।

पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान सांसद ने कहा कि वैश्य टेकरी का पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जाना है। इस हेतु विधिवत प्रस्ताव तैयार किया जाये। उज्जैन को वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जाये।
सांसद श्री फिरोजिया ने कहा कि श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के पश्चात काफी तादाद में श्रद्धालु दर्शन के लिये आ रहे हैं। ऐसे में छुट्टियों पर तथा विशेष पर्वों पर काफी संख्या में वाहन बाहर से आते हैं। इनकी पार्किंग के लिये जमीन तलाश की जाये और शीघ्र-अतिशीघ्र पार्किंग बनाई जाये। साथ ही श्री महाकाल महालोक को मेंटेन करवाने के लिये कार्य योजना बनाई जाये। सांसद ने कहा कि महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को तिरूपति बालाजी की तर्ज पर रसीद काटकर लड्डू का प्रसाद दिया जाये। सीईओ जिला पंचायत सुश्री अंकिता धाकरे द्वारा बैठक में जानकारी दी गई कि स्व-सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा जीरो वेस्ट ऑर्गेनिक बॉक्स तैयार किये गये हैं। श्रद्धालुओं को इनमें भी प्रसाद एवं अन्य सामग्री दी जा सकती है।

बैठक में जिला पंचायत की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 65 अमृत सरोवर का निर्माण हो चुका है। सांसद ने कहा कि पीएम सम्मान निधि में भी अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाये।
बैठक में जल संसाधन विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग के ईई के बैठक में अनुपस्थित रहने पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई तथा ईई का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अन्तर्गत जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान सांसद ने कहा कि यह शासन की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। प्रत्येक ग्रामीण परिवार को आने वाले समय में क्रियाशील घरेलु नल कनेक्शन के माध्यम से निर्धारित गुणवत्ता का नियमित रूप से पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि माकड़ोन में पीएचई का प्रोजेक्ट शीघ्र पूरा किया जाये।

बैठक में नर्मदा घाटी विकास की समीक्षा के दौरान नर्मदा-शिप्रा बहुउद्देशीय परियोजना के बारे में जानकारी दी गई कि इसके अन्तर्गत ओंकारेश्वर जलाशय से 15 क्यूमेक्स जल को आरएल-188 मीटर से आरएल-623 मीटर इस प्रकार कुल 435 मीटर उद्वहन कर उज्जैन और शाजापुर जिले के 30218 हेक्टेयर क्षेत्र में भूमिगत प्रेशराईज्ड पाईप लाइन से 2.5 हेक्टेयर चक तक ड्रिप स्प्रिंकलर द्वारा सिंचाई की सुविधा प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही मक्सी, तराना, झारड़ा एवं गुराड़िया गुर्जर में पेयजल तथा उज्जैन और नागदा में पेयजल और औद्योगिक उपयोग हेतु जल प्रदाय किया जाना प्रस्तावित है। सांसद ने कहा कि इस परियोजना को जल जीवन मिशन से जोड़ने की योजना पर कार्य किया जाये।

सांसद ने कहा कि भैरवगढ़ क्षेत्र में सिंहस्थ भूमि से अतिक्रमण शीघ्र-अतिशीघ्र हटवाया जाये। उज्जैन में बाहर से आने वाले लोगों की सुविधा के लिये रात्रिकालीन मार्केट प्रारम्भ किये जायें। घट्टिया के नवोदय स्कूल में पानी की समस्या को देखते हुए सांसद ने निर्देश दिये कि वहां शीघ्र-अतिशीघ्र बोरिंग करवाई जाये। शासकीय संभागीय औद्योगिक संस्था के नवनिर्मित भवन की बाउंड्री वाल का निर्माण शीघ्र-अतिशीघ्र कराकर उसका लोकार्पण करवाया जाये। मेडिकल कॉलेज के लिये जमीन का प्रस्ताव बनाया जाये।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top