ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन जनपद सीईओं पर समस्या को नजरअंदाज करने का आरोप : सीएम हेल्पलाईन की शिकायत में भी कर दी लीपापोती

उज्जैन। जनपद के दो गांवों में आवारा सुअरों का आतंक है।शहरी सीमा से लगे इन गांवों में सुअर ग्रामीणों की फसल तबाह करने में लगे हैं और मजबूर ग्रामीण सबकुछ आंखों से देखने के बाद भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं।जनपद सीईओं ग्रामीणों की समस्या को नजरअंदाज करने में लगी हैं।सीएम हेल्प लाईन पर हुई शिकायत में भी लोपापोती हो गई। इसके चलते ग्रामीण विकास यात्रा को दोहरे नजरिए से देख रहे हैं।

उज्जैन शहर से लगे देवास रोड के ग्राम पंचायत चंदेसरा एवं चंदेसरी में आवारा सुअरों का आतंक है। शहरी मवेशी पालकों ने नगर निगम क्षेत्र में सख्ती होने पर अपने सुअर इन क्षेत्रों में हकाल दिए हैं। इसके चलते पिछले एक साल से यह समस्या ग्रामीणों को तबाह कर रही है। झूंड के झूंड सुअर दोनों ही ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणों की खडी फसलों को बरबाद कर रहे हैं। रातों रात खेतों में खड़ी फसल की बरबादी का पता दुसरे दिन खेत पर जाने पर किसान को चलता है।गेंहु चने की फसल को तो सुअर बरबाद कर ही रहे हैं,इसके साथ ही खेतों में खड़ा चारा भी बरबाद कर रहे हैं। इसके साथ ही गांव में गंदगी फैला रहे हैं। ग्रामीणों की समस्या को लेकर ग्राम पंचायत चंदेसरा एवं चंदेसरी के सरपंचों की और से जनपद सीईओं हेमलता शर्मा को शिकायती पत्र 2 माह से अधिक समय पहले दिए गए थे। जनपद सीईओं की और से समस्या निदान के लिए पहल न किए जाने से अब खडी फसल की बरबादी होते किसान देख रहे हैं। इस समस्या निदान के लिए सीएम हेल्प लाईन पर की गई शिकायत को भी एक माह से अधिक का समय होने को आया लेकिन अब तक जनपद के अधिकारियों ने समस्या निदान के लिए कोई काम धरातल स्तर पर नहीं किया है। सीएम हेल्पलाईन की शिकायत पर भी लीपापोती कर दी गई है। जनपद क्षेत्र में विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है लेकिन ग्रामीणों की एक समस्या शिकायत का निदान की स्थिति नहीं है। ऐसे में ग्रामीण विकास यात्रा को दोहरे नजरिए से देख रहे हैं। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों का कहना है कि उनकी खून पसीने की मेहनत कर फसल पैदा की गई है।लाखों रूपए का कर्ज लेकर उन्होंने यह फसल लगाई है।अधिकारियों की नजरअंदाजी और लापरवाही के कारण उनकी फसल को सुअर बरबाद कर रहे हैं। ग्रामीणों ने सीधे तौर पर इस समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव एवं  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से आग्रह किया है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top