ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का विक्रय करना असंवैधानिक : राष्ट्रध्वज का अनादर रोकने हेतु हिंदू जनजागृति समिति ने दिया ज्ञापन


उज्जैन। हिंदू जनजागृति समिति की ओर से उज्जैन के जिलाधिकारी कार्यालय में राजस्व निरीक्षक उद्धव गराडे को हिन्दू जनजागृति समिति के हेमंत जुवेकर, भारत रक्षा मंच के शैलेन्द्र सेठ, सनातन संस्था की श्रीमती स्मिता कुलकर्णी तथा विजय जोशी, संतोष शर्मा शिवम सोनी इत्यादि धर्मप्रेमीयों द्वारा ज्ञापन दिया गया।  यह ज्ञापन गणतंत्र दिवस पर राष्ट्र ध्वज का होने वाला अपमान रोकने के लिए न्यायालय के आदेशानुसार तथा केंद्र सरकार के प्लास्टिक बंदी के निर्णय अनुसार कार्यवाही करने के संबंध में दिया गया। 

26 जनवरी और 15 अगस्त को राष्ट्रध्वज अभिमान के साथ दिखाए जाते हैं परंतु उसी दिन यही कागज या प्लास्टिक के छोटे-छोटे राष्ट्रध्वज सडको, कचरे और नालों में फटी हुई अवस्था में पड़े मिलते हैं प्लास्टिक के ध्वज तुरंत नष्ट भी नहीं होते इसलिए अनेक दिनों तक इन राष्ट्रध्वज को अनादर देखना पड़ता है राष्ट्रध्वज का यह अनादर रोकने के लिए हिंदू जनजागृति समिति द्वारा मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका भी प्रविष्ट की गई थी और इस संबंध में सुनवाई करते हुए न्यायालय ने राष्ट्रीय ध्वज का होने वाला अनादर रोकने का आदेश सरकार को दिया था उसके अनुसार केंद्रीय और राज्य गृह विभाग तथा शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित परिपत्रक भी निकाला था उसके अनुसार प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का विक्रय करना असंवैधानिक है लेकिन दुकानों में तथा ई-कॉमर्स वेबसाइट पर तिरंगे के रंग के मास्क का विक्रय होते हुए दिखाई दे रहा है l राष्ट्रध्वज का खिलौने के रूप में उपयोग करना व अन्य किसी भी प्रकार से उपयोग करना ध्वज का अपमान ही है और यह राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम 1971 का उल्लंघन है इसलिए तिरंगा मास्क का विक्रय करना तथा प्लास्टिक के ध्वज का उपयोग करने पर अपराध प्रविष्ट किए जाएं। 

इस संबंध में हमारी निम्नलिखित मांगे हैं : 

1 . न्यायालय के आदेश अनुसार सरकार राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने के लिए उद्बोधन करने वाली कृति समिति स्थापित करें उसमें हिंदू जनजागृति समिति का भी समावेश किया जाए। 

2 . जनपद में कहीं भी प्लास्टिक के राष्ट्रध्वज का उत्पादन और बिक्री हो रही हो तो संबंधित उत्पादकों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। 

3 . समिति को विद्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करें इस विषय पर व्याख्यान और प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता आयोजित करने की अनुमति प्रदान की जाए। 

4 . नागरिकों का उद्बोधन करने के लिए समिति ने राष्ट्रध्वज का सम्मान करें यह विशेष चित्रफीत बनाई है केबल वाहिनियों को यह चित्रफीत दिखाने की अनुमति प्रदान की जाए। 
इन सभी मांगों को लेकर यह ज्ञापन दिया गया। 

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top