ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

दो दिवसीय डॉ. अम्बेडकर नाट्य समारोह 20 व 21 को

उज्जैन। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली से डॉ. भीमराव अम्बेडकर साहित्यिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक समिति उज्जैन व डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय डॉ. अम्बेडकर नाट्य समारोह बाबा साहब का जाति मुक्त भारत बनाने का संकल्प अनुसार डॉ. अम्बेडकर नाट्य समारोह 20 जनवरी व 21 जनवरी 2023 को कालिदास अकादेमी के अभिरंग नाट्यगृह में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार गिरिजा शंकर, उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल होंगे।
दो दिवसीय नाट्य समारोह की शुरुवात 20 जनवरी को संस्था द्वारा उत्कृष्ट सेवा सम्मान समारोह से करने जा रही है, जिसमें संस्था नगर के उन सामाजिक प्रतिष्ठानों का सम्मान करेगी, जिन्होंने शहर में उत्कृष्ट सेवा कार्य किया है। इसके लिए संस्था द्वारा तीन समाजसेवियों महेश सीतलानी, डॉ. रौनक एलची, मनीष शुक्ला का चयन किया गया है।
सम्मान समारोह की कड़ी में युवा प्रतिभा कला सम्मान शहर की उदीयमान नृत्यांगनाएं कु. पाश्वी आचार्य एवं गार्गी आचार्य को प्रदान किया जाएगा। यह दोनों नृत्य गुरु पद्मजा रघुवंशी की शिष्या हैं। सम्मान समारोह के पश्चात इंदौर की नाट्य संस्था प्रयास 3 डी इंदौर द्वारा नाटक भील नायक प्रस्तुति वरूण जोशी के निर्देशन में की जाएगी। अगले दिन 21 जनवरी को दो नाट्य प्रस्तुतियाँ की जाएंगी। यह जानकारी संस्था अध्यक्ष जितेन्द्र टटवाल ने माईम कला के विस्तार एवं नई पीढ़ी को रूबरू करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top