ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

जल कार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने पीएचई कार्यालय एवं कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण : नल कनेक्शन देने की प्रक्रिया को सरल बनाने के दिए निर्देश

उज्जैन। जल कार्य एवं सीवरेज विभाग के प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने पीएचई के देवास गेट स्थित कार्यालय एवं कंट्रोल रूम का निरिक्षण किया और उन्होंने शहर में की जा रही पेयजल व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आपने उपभोक्ताओं को नल कनेक्शन देने की प्रक्रिया को सरल बनाने के निर्देश दिए।
समिति प्रभारी श्री तिवारी ने सर्वप्रथम कार्यालय का निरीक्षण कर यहां पर होने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त कर आम नागरिकों को किस प्रकार सरल तरीके से सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकती हैं। इस संबंध में चर्चा की साथ ही नवीन नल कनेक्शन में होने वाले अनावश्यक देरी को भी कैसे सुधारा जा सकता है तथा नल कनेक्शन की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को जो सहायता दी जा सकती है उसके लिए पहल करें साथ ही अवैध कनेक्शनों पर सख्त कार्रवाई करें जो भी अवैध कनेक्शन करवाने के लिए दोषी हैं उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई करें।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी श्री तिवारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर शहर में किस प्रकार से पानी की टंकियां भरी जाती है उसके संबंध में कंट्रोल रुम प्रभारी मिथिलेश त्रिवेदी से जानकारी प्राप्त की उन्होंने बताया कि वर्तमान में गंभीर, उंडासा, साहेब खेड़ी आदि जल स्रोतों से टंकी भरने के लिए पानी लिया जा रहा है और व्यवस्थित तरीके से सभी स्थानों तक पानी पहुंच जाए इसके लिए प्रयास निरंतर जारी रहता है। श्री त्रिवेदी ने यह भी बताया कि हमारे बड़े बड़े उपभोक्ता रेलवे भी हैं जिन्हें हम अलग से पेयजल दे रहे है। निरीक्षण के दौरान श्री तिवारी के साथ सहायक यंत्री मनोज खरात, राजीव गायकवाड, मिथिलेश त्रिवेदी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top