उज्जैन। शहर के जीवाजीगंज क्षेत्र वार्ड क्रमांक 8 स्थित शासकिय भूमि ग्यास का बाड़ा जिस पर कतिपय लोगो ने अतिक्रमण कर रखा है इसे तत्काल अतिक्रमण मुक्त करवाया जाये, जिससे की शासकीय भुमि का सदउपयोग हो सके।
यह निर्देश गुरूवार को वार्ड क्रमांक 8 के भ्रमण के दौरान महापौर मुकेश टटवाल ने उपस्थित निगम उपायुक्त चन्द्रशेखर निगम को दिये। आपने कहा कि ग्यास का बाड़ा शासकीय भूमि है जिस पर कतिपय लोगो ने छोटे-बड़े अतिक्रमण कर रखे है। भूमि को मुक्त करायी जाकर इसका सदउपयोग किया जाये। वार्ड भ्रमण के दौरान आपने वार्ड 8 की साफ सफाई व्यवस्था का निरिक्षण करते हुए अंकपात मार्ग स्थित श्री कृष्ण कालोनी के नाले की समुचित सफाई व्यवस्था के निर्देश दिए। आपने जिन घरो मे पेयजल सुलभ नही हो पा रहा है वहां की समास्या का तत्काल समाधान कर पेयजल उपलब्ध करवाने के निर्देश पी.एच.ई. अधिकारियों को दिये। वार्ड में संचालित शासकीय माध्यमिक विद्यालय नयापुरा क्रमांक 2 का भी निरीक्षण किया यहॉ आपने विद्यार्थीयों एवं शिक्षको की उपस्थिती देखी विद्यार्थीयों को पढ़ाए जा रहे विषय पर विद्यार्थीयों से चर्चा भी की। स्कूल के प्रधानाचार्य से चर्चा करते हुए महापौर श्री टटवाल ने निर्देश दिये कि जो जर्जर भवन में कक्षांए संचालित हो रही है उन्हे अतिरिक्त अन्य कक्षो में शिफ्ट की जाये। भवन जीर्ण शिर्ण अवस्था में है इस हेतु शिक्षा विभाग के माध्यम से मरम्मतीय कार्य करवाये जाये। स्कूल की खुली भुमि पर स्वच्छन्द विचरण कर रहे आवारा मवेशीयों, सुअरों के विचरण एवं मैदान में लगी गाजर घास को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। विद्यालय के समीप म.प्र. विद्युत मण्डल की डीपी को कवर करने के निर्देश दिये जिससे की कोई दुर्घटना घटित ना हो।
वार्ड भ्रमण के दौरान श्री टटवाल ने क्षेत्रीय रहवासियों को गीला व सुखा कचरा अलग-अलग कर कचरा वाहन को देने एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा की जा रही सफाई की भी जानकारी ली एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि नाले नालीयों मे जमा गाद को साफ करवाया जाए।
वार्ड भ्रमण के दौरान एम.आई.सी. सदस्य शिवेन्द्र तिवारी क्षेत्रीय पार्षद गजेन्द्र हिरवे झोन क्रमांक 1 के अधिकारी एवं जनसंपर्क अधिकारी सुनील जैन, पीएचई के सहायक यंत्री मनोज खरात, प्रकाश विभाग के जितेन्द्र पाल सिंह जादौन, स्वास्थ्य अधिकारी मोहित मिश्रा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
ताजा टिप्पणी