ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

जलकार्य विभाग की बैठक : चोरी छिपे अवैध नल कनेक्श कर रहे है लोगो को चिन्हीत कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावे- शिवेन्द्र तिवारी

उज्जैन। राजस्व कॉलोनी स्थित पी.एच.ई. कार्यालय में जल कार्य एवं सीवरेज विभाग प्रभारी शिवेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में पी.एच.ई. विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में श्री तिवरी ने निर्देश दिए की शहर मे पाईप लाईनों के लिकेजों को दुरूस्त करने के लिए महापौर मुकेश टटवाल की मंशानुसार एक हेल्प लाईन नम्बर जारी किया जावे तथा तय समय सीमा में पाईप लाईन को दुरूस्त कर पानी की हो रही बर्वादी को रोका जावे।

 जल कार्य एवं सीवरेज विभाग प्रभारी श्री तिवारी ने विभाग के सभी अधिकारियों से परीचय प्राप्त कर किस प्रकार वर्तमान मे जल प्रदाय व्यवस्था संचालित हो रही है उसकी जानकारी लेकर निर्देश दिए की शहर में जिन क्षैत्रों मे पानी नही पहुंच रहा है वहां के पार्षदों से सम्पर्क कर वहां पर किस प्रकार उपभोक्ताओं को पेयजल उपलब्ध कराया जा सकता है। उसकी तैयारी करे साथ ही जिन लोगो पर पानी के बिल का रूपया बकाया है उसकी वसूली करे अगर कही पर इस मामले में विसंगती है उसका सकारात्मक तरिके से हल निकाला जावे।

प्रभारी श्री तिवारी ने कहां कि शहर में कतिपय लोग चोरी छिपे धडल्ले से अवैध नल कनेक्श कर रहे है इस प्रकार के लोगो को चिन्हीत कर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जावे। आपने निर्देश दिए कि जिन कालोनियों को नगर निगम ने हैण्ड ओवर कर लिया है पर वहां पानी की समस्या है इस प्रकार की कालोनीयों की सूची बना कर प्रस्तुत करें ताकि यह पता चल सके कि पीएचई ने उन्हे क्या देख कर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया था। बैठक के अन्त में उपस्थित अधिकारियोें से कहा कि भाजपा की यह परिषद महौपर मुकेश टटवाल के नेतृत्व में आमजन की आशा में खरी उतरे इसके लिय पीएचई अधिकारीयों के साथ कर्मचारियों पर बड़ी जिम्मेदारी है। बैठक में प्रभारी कार्यपालन यंत्री राजिव शुक्ला, सहायक यंत्री मनोज खरात, राजिव गायकवाड़, मिथीलेश त्रिवेदी आर.पी. गौड सहित सभी अधिकारी उपस्थित थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top