ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

शाही सवारी में महाकाल छः स्वरूपों में अपने भक्तों को देंगे दर्शन : पालकी में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर विराजित रहेंगे, आज स्थानीय अवकाश

उज्जैन 21 अगस्त। श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण-भाद्रपद माह में निकलने वाली सवारी के क्रम में छठे सोमवार 22 अगस्त को सायं 4 बजे भगवान श्री महाकालेश्वर शाही सवारी में नगर भ्रमण पर निकलेंगे। 

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि, सवारी में रजत जड़ित पालकी में भगवान श्री महाकाल श्री चन्द्रमोलीश्वर स्वरूप में विराजित रहेंगे और हाथी पर श्री मनमहेश, गरूड रथ पर श्री शिव तांडव प्रतिमा, नंदी रथ पर उमा महेश जी के मुखारविंद, डोल रथ पर श्री होलकर स्टेट का मुखारविंद  व बैलगाड़ी में डोल रथ पर श्री सप्तधान मुखारविंद विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे।

भगवान श्री महाकालेश्वर की सोमवार 22 अगस्त को शाही सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में विधिवत भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर का पूजन-अर्चन होने के पश्चात अपनी प्रजा के हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलेंगे। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा पालकी में विराजित भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर को सलामी देंगे। 

श्री चन्द्रमोलेश्वर जी की पालकी अपने निर्धारित समय शाम 4 बजे से प्रारंभ होकर कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, बक्षीबाजार चौराहा, कहार वाड़ी, हरसिद्धीपाल से रामघाट पहुचेगी। रामघाट पर पूजन-अर्चन के बाद शाही सवारी रामानुजकोट, बंबई वाले की धर्मशाला, गणगौर दरवाजा, खाती समाज का श्री जगदीश मंदिर, श्री सत्यनारायण मंदिर, कमरी मार्ग, टंकी चौराहा, तेलीवाडा, कंठाल, सतीमाता मंदिर, छत्री चौक, श्री गोपाल मंदिर पर पहुचेगी। जहाँ सिंधिया स्टेट द्वारा पररम्परानुसार पालकी में विराजित भगवान श्री चंद्रमोलीश्वर का पूजन किया जायेगा। उसके बाद सवारी पटनी बाज़ार, गुदरी चौराहा, कोट मोहल्ला, महाकाल चौराहा होते हुए  पालकी मंदिर परिसर में पहुचेगी।

आज स्थानीय अवकाश
श्री महाकालेश्वर भगवान की श्रावण-भादौ मास की अन्तिम एवं शाही सवारी आज सोमवार 22 अगस्त को विधिवत महाकालेश्वर मन्दिर के सभा मण्डप में पूजन-अर्चन के बाद निर्धारित समय से ठाठ-बाट से निकलेगी। कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार 22 अगस्त को भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी एवं तिलभाडेश्वर महादेव की सवारी निकलने के कारण उज्जैन एवं तराना तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसी कड़ी में कलेक्टर ने आगामी गुरूवार 6 अक्टूबर को दशहरे के दूसरे दिन जिले की नागदा, महिदपुर, घट्टिया एवं खाचरौद तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इसी तरह कलेक्टर ने मंगलवार 25 अक्टूबर को दीपावली के दूसरे दिन उज्जैन, खाचरौद, बड़नगर, तराना, नागदा, महिदपुर एवं घट्टिया तहसील में स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top