ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

किसकी अनुमति से हो रहा है यह अवैध निर्माण

उज्जैन/नगर पालिका निगम क्षेत्र में अवैध निर्माणों की बाढ़ आई हुई है 2 साल से नगर सरकार के ना होने का फायदा अधिकारियों ने जमकर उठाया बेरोकटोक अनुमति या जारी कर दी और कहीं-कहीं तो अवैध निर्माणों की तरफ आंखें मूंद कर बैठे रहे ताजा मामला जो सामने आया है वह धर्म स्थल की आड़ में दुकानों का निर्माण मामला वार्ड क्रमांक 14 के अंतर्गत आने वाले कमरी मार्ग का है यहां बड़े रोजे के पास एक धर्म स्थल की आड़ में तीन अवैध दुकानों का निर्माण के किया गया है। अब दुसरी मंजिल का कार्य किया जा रहा है । चौंकाने वाली बात तो यह है कि यह अवैध निर्माण किसकी अनुमति से किया जा रहा है इस बात की हिम्मत निगम के जिम्मेदार अधिकारियों की भी नहीं है। मजेदार बात तो यह है कि मौखिक शिकायत के बाद निगम के कुछ अधिकारियो पर जब दबाव बनाया गया  तो वह काम रुकवाने आए परंतु एक अनियंत्रित कौम की भीड़ के दबाव में यह लोग बैरंग लौट गए। इस मामले में कुछ जागरूक नागरिक शिकायत का मन बना रहे हैं।
महापौर से उम्मीद
 नगर में अब नई नवेली सरकार है, इस नगर सरकार में महापौर निर्वाचित हुए मुकेश टटवाल ने भी पदभार ग्रहण करने  के दौरान  अवैध अतिक्रमण को लेकर कार्यवाही करने की बात कही थी। अब देखना यह है कि धर्म स्थलों की आड़ में हो रहे इस तरह के अवैध निर्माणों के खिलाफ महापौर क्या कार्यवाही करेंगे ?

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top