ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

महाकाल मंदिर में हंगामा करने वाले भाजपा युवा मोर्चा के ग्रामीण और नगर अध्यक्ष सहित 18 कार्यकर्ताओ पर संगठन की बड़ी कार्यवाही

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर में हंगामा करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के अध्यक्षों सहित 18 कार्यकर्ताओं को संगठन ने पद मुक्त कर दिया है। उल्लेखनीय है कि 10 अगस्त 2022 बुधवार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद तेजस्वी सूर्या का उज्जैन आगमन हुआ ।इस दौरान वे श्री महाकालेश्वर मंदिर भी दर्शन करने पहुंचे, उनके साथ बड़ी संख्या में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भी मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर के प्रोटोकॉल के अनुसार तेजस्वी सूर्या को बाबा श्री महाकालेश्वर के दर्शन हेतु गर्भगृह में प्रवेश दिया गया ।परंतु उनके साथ आए कार्यकर्ताओं को रोका गया तो वे सभी गर्भ गृह में जाने की कोशिश करने लगे तो मंदिर में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो इन कार्यकर्ताओं ने मनमानी करते हुए स्टील की रेलिंग कूदकर नंदीहाल में प्रवेश करने की कोशिश की । इस मामले में भारतीय जनता पार्टी की किरकिरी हुई, इसके बाद संगठन ने सख्ती दिखाई और हंगामा करने वाले युवा मोर्चा अध्यक्ष सहित 18 कार्यकर्ताओं को तत्काल नोटिस जारी कर दिए गए जिसमें उज्जैन शहर और जिला ग्रामीण अध्यक्ष भी शामिल है ।यह नोटिस भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार द्वारा जारी किए गए हैं वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा अपने कार्यकर्ताओं को कार्यकर्ता नोटिस जारी किये फिर पद मुक्त कर दिया । संगठन ने इन्हें किया पद मुक्त इस मामले में संगठन द्वारा देवेंद्र वाघेला उर्फ बाबू कार्यकारिणी सदस्य, अमय शर्मा भा.ज.यु. मो.नगर अध्यक्ष, नरेंद्र सिंह जलवा (जिला अध्यक्ष भाजयुमो ग्रामीण )गोवर्धन सिंह डोडिया (पूर्व सरपंच अंबोदिया )भवानी देवड़ा (मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा नागदा) सौरव गौशर, लकी गुर्जर, शुभम डब्बे वाला सभी कार्यकारिणी सदस्य सहित कार्यकर्ता गणों में ऋषि बाली, राहुल सिंह बैस, कमल सालानी, शिम्पी शर्मा, प्रिंस लोदवाल, सौरव यादव, विनोद मालवीय, ऋषभ मालवीय तनय अग्रवाल ,अमर यादव शामिल है ।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top