उज्जैन। कार्तिक मेला देखने गए युवक को बहन के साथ हो रही छेड़छाड़ का विरोध करने पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है की युवक जन्मदिवस मानाने आगर से उज्जैन आया था। इसके बाद परिवार के साथ मेला देखने गया था। यहां नावं में बैठी बहन के साथ कुछ युवक छेड़छाड़ कर अभद्र कमेंट कर रहे थे। जब मौसेरे भाई ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी चाकू घोपकर हत्या कर दी।
वारदात मंगलवार की रात करीब 10 बजे की है। कार्तिक मेले में आगर का रहने वाला दीपू पिता लखन उज्जैन के बुधवारिया में रहने वाली अपनी मौसी के यहां जन्मदिवस के लिए आया था। रात में परिवार के कुछ लोगों के साथ में दीपू भी मेला देखने गया था। इस दौरान नाव वाले झूले पर कुछ युवकों ने परिवार की एक युवती पर कमेंट्स करते हुए छेड़छाड़ की। दीपू ने इस बात का विरोध किया तो विवाद हो गया। परिजनों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। परिजनों का आरोप है की कार्तिक मेले की पुलिस चौकी पर पदस्थ पुलिसकर्मी ने उन्हें थाने जाकर रिपोर्ट लिखाने का कहा। इस दौरान दीपू वहां अकेला रह गया और आरोपियों ने उसे अकेला पाकर चाकू मारकर हत्या कर दी। चाकू का एक वार दिल में लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम के अनुसार आरोपियों जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में लेंगे।
ताजा टिप्पणी