उज्जैन पुलिस को चैन स्नेचिंग मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। अलग अलग शहरों में रेकी कर चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले चोर के पास से पुलिस ने 13 लाख रुपए की 11 सोने की चेन बरामद की है। बड़नगर में हुई चेन स्नेचिंग के मामले में पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो इंदौर निवासी एक युवक पुलिस के हत्ते चढ़ गया। जिसके बाद 11 से अधिक वारदातों का खुलासा हो गया।
एसएसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने बताया कि पिछले 2015 से 2022 तक 7 वर्षो में हुई कई चैन स्नेचिंग की वारदातो में शामिल रहे आरोपी पालिया निवासी सिकंदर को गिरफ्तार कर 11 चेन बरामद की है जिनकी कीमत करीब 13 लाख रुपए बताई गई है । गुरुवार को एसएसपी सत्येंद्र शुक्ल ने ने जानकारी देते हुए बताया की की लोन ऑपरेटर का काम करने वाले आरोपी ने उज्जैन के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में तीन , नीलगंगा में एक ,माधव नगर में एक और बड़नगर थाना क्षेत्र की 6 वारदातों को अंजाम दिया था जिसमें महिलाओं के गले से कुल 11 चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने 13 लाख रुपए की चेन आरोपी सिकन्दर के घर से बरामद की है। आरोपी को रिमांड पर लिया है जिससे पुछताछ लगातार जारी है कुछ और भी वारदाते इसमें सामने आ सकती है।
सीसीटीवी से पकड़ाया शातिर
पुलिस ने बताया की उज्जैन जिले में लगातार हो रही चेन स्नेचिंग की घटना पर काम किया जा रहा था। सभी घटनाओ में एक ही तरह की बाइक का उपयोग किया गया। जिसके बाद 25 सितंबर 2022 को बड़नगर की भव्या पिता अजीत जैन निवासी गैंदा बावड़ी बड़नगर द्वारा चेन चोरी की रिपोर्ट बड़नगर थाने में दर्ज कराई। बड़नगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 449/22 पर धारा 392 पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले तो सभी घटनाओं में एक जैसें हुलिया वाले व्यक्ति ने घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस ने खबरियों के आधार पर इंदौर के ग्राम पालिया निवासी सिकंदर को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में पुछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अलग- अलग थाना क्षेत्र में बाइक से चेन स्नेचिंग करना कबुली है।
आरोपी की अपराधिक कुंडली
आरोपी पर पूर्व में थाना बड़नगर ,नानाखेड़ा, नीलगंगा , माधवनगर एवं जिला इंदौर के थाना एमजी रोड पर चोरी जैसे गंभीर धारा में कुल 14 प्रकरण दर्ज हैं।
इनकी रही विशेष भूमिका
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बड़नगर मनीष मिश्र, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक प्रतीक यादव, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह गढ़वाल, उप निरीक्षक जितेंद्र पाटीदार, उप निरीक्षक हेमंत कटारे , सहायक उपनिरीक्षक शेतान सिंह डिंडोर, प्रधान आरक्षक प्रदीप डामोर, आरक्षक महेश मौर्य, आरक्षक संदीप बामणिया, आरक्षक सुनील परमार, आरक्षक अजय चौहान, आरक्षक गिरधारी कनेल, सैनिक भूपेंद्र बैरागी, साइबर टीम- प्रधान आरक्षक प्रेम सभरवाल , आरक्षक राहुल कुशवाह, थाना नानाखेड़ा के आरक्षक कमल पटेल आरक्षक पुष्पराज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
ताजा टिप्पणी