ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

जल कार्य एवं सीवरेज के प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश : बोले ऐसे उपभोक्ता जो वर्षों से पानी का उपयोग कर रहे हैं पर बिल नहीं भरते उनके नाम करें सार्वजनिक, अवैध नल कनेक्शन को वेध करने लगाए जाये शिविर

उज्जैन। जिन उपभोक्ताओं पर जलकर बकाया है उनसे बकाया राशि लेने के साथ ही अवैध नल कनेक्शनों को वैध करने के लिए शिविर लगाए जाएं एवं प्रत्येक पानी की टंकी क्षेत्र में निवासरत ऐसे उपभोक्ता जो वर्षों से पानी का उपयोग तो कर रहे हैं परंतु बिल नहीं भर रहे हैं उनके नामों की सूची बनाकर सार्वजनिक रूप से प्रकाशित की जाए।

उक्त निर्देश जल कार्य एवं सीवरेज के प्रभारी शिवेंद्र तिवारी द्वारा पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में दिए गए, बैठक में श्री तिवारी द्वारा निर्देशित किया कि पीएचई का ट्रीटमेंट प्लांट सदावल में है और पीएचई की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने की सूचना है जिसकी वास्तविकता पता करते हुए जमीन का विभाग द्वारा क्या उपयोग किया जा सकता है इसकी योजना बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

श्री तिवारी द्वारा निर्देश दिए गए की तापी कंपनी द्वारा शहर में पाइप लाइन डाली गई थी किन्तु पाइपलाइन कई जगहों पर अधूरी है जिसकी वजह से अभी भी कई स्थानों पर पेयजल की समस्या बनी हुई है इसलिए ऐसे क्या-क्या कार्य शेष है इसकी जानकारी भी प्रस्तुत करे एवं विगत दिनों विभाग द्वारा शहर में 9 नवीनतम पानी की टंकियों का निर्माण कार्य करवाया गया था वहां भी अभी कई कार्य शेष है इसकी भी जानकारी प्रस्तुत करें ताकि शेष कार्यो को कराया जा सके।

श्री तिवारी ने कहा कि शहर की पेयजल व्यवस्था मे अभी कई प्रकार की विसंगतियां है ऐसे में विभाग सर्वे कर यह योजना बनाएं कि प्रत्येक उपभोक्ता के घर तक समान रूप से पानी पहुंच सके, बैठक में श्री तिवारी द्वारा निर्देश दिए कि महापौर मुकेश टटवाल की मंशा अनुसार शहर के किसी एक वार्ड में हमें 24 घंटे पेयजल कैसे प्रदाय कर सकते हैं इसकी भी योजना बनाई जाए ताकि इस योजना को संपूर्ण शहर में लागू किया जा सके। बैठक में पीएचई के कार्यपालन यंत्री राजीव शुक्ला, सहायक यंत्री मनोज खरात, राजीव गायकवाड, सुरेश लाड़ व सभी संबंधित उपयंत्री व अधिकारी उपस्थित थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top