ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले करेंगे उज्जैन में शिवमहापुराण कथा : महापौर मुकेश टटवाल ने पं. मिश्रा से चर्चा कर आयोजन के लिये किया आमंत्रित

उज्जैन। विश्वविख्यात सुप्रसिद्ध कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के श्रीमुख से शिवमहापुराण का पुनीत आयोजन दिनांक 4 अप्रैल 2023 से दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक कार्तिक मेला मैदान, बड़नगर रोड़ उज्जैन पर किया जाएगा। 

सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) के श्रीमुख से श्री विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के तत्वावधान में दिनांक 4 अप्रैल 2023 से दिनांक 10 अप्रैल 2023 तक कार्तिक मेला मैदान, बड़नगर रोड़, उज्जैन पर श्री शिवमहापुराण कथा का पुनीत आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु श्री विट्ठलेश सेवा समिति उज्जैन के प्रमुख सेवक एवं महापौर मुकेश टटवाल, अध्यक्ष प्रकाश शर्मा द्वारा सिहोर स्थित कुबरेश्वर धाम पहुचकर प. मिश्रा को कथा के लिये सादर अमंत्रित करते हुए आयोजन की विस्तृत रूप से चर्चा की गई, जिस पर पं. मिश्रा द्वारा सहमती प्रदान करते हुए उज्जैन की धर्मपरायण जनता को कथा श्रवण हेतु आमंत्रित किया गया। साथ ही कथा के लिये विधिवत अनुमति एवं स्थल हेतु  कलेक्टर आशीष सिंह से भेंट कर इस भव्य एवं पुनीत कार्यक्रम की अनुमति के साथ ही आयोजन निर्विघ्न सफलतापूर्वक सम्पन्न हो इस हेतु आवश्यक सहयोग की चर्चा की गई। इस दौरान दिलीप गुरू पुजारी महाकाल मंदिर एवं केतन माहेश्वरी उपस्थि थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top