ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन में पीएफआई का ऑफिस सील : पुलिस को कई दस्तावेज भी मिले, पुरे क्षेत्र में पुलिस बल तैनात

उज्जैन। बीते दिनों एनआईए एवं एटीएस द्वारा की गई गिरफ़्तारी के बाद आज उज्जैन पुलिस ने पीएफआइ के ऑफिस पर दबिश देकर फ्लैट को सील कर दिया। बुधवार सुबह पुलिस ने पीएफआई के तोपखाना स्थित शफी सेठ रेसीडेंसी में ऑफिस पर दबिश दी थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस को फ्लैट खाली मिला है। पुलिस ने कहा कि पीएफआइ के सदस्य कट्टरपंथी युवाओं का समूह तैयार कर रहे थे। पुलिस ने पीएफआइ से जुड़े कई सदस्यों से पूछताछ शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है की एटीएस की टीम ने उज्जैन के नगारची बाखल से इसहाक खान, नयापुरा से जुबेर एहमद और अवंतिपुरा से आकिब खान को गिरफ्तार किया। टीम ने महिदपुर से आजम नागौर को भी गिरफ्तार किया। कुछ दिन पहल उज्जैन के विराट नगर से जमील शेख को एनआईए ने पकड़ा था।

पीएफआई पर 5 वर्ष का प्रतिबंध लगाने के बाद बुधवार सुबह पुलिस की चार टीमों ने पीएफआइ से जुडे पदाधिकारियों व सदस्यों के घरों पर दबिश देकर पीएफाई के आईडी कार्ड व प्रचार सामग्री जब्त की। एक घर को सील करने की कार्यवाही भी की गई है। जिस फ्लेट को सील करने की कार्यवाही की गई है वह लोहे का पुल स्थित शफी सेठ रेसीडेन्सी की दूसरी मंजिल स्थित कमरा नंबर 205 है। बुधवार  सुबह 7.45 बजे महाकाल, खाराकुआं, कोतवाली, देवासगेट थानों की टीम क्यूआरएफ व सीएसपी के साथ यहां पहुंची। कमरे पर ताला लगा होने पर मालिक तस्लीम बानो से चाबी लेकर कमरा खुलवाया। सीएसपी महाकाल ने बताया कि यहां पर वसीम नामक पीएफआई सदस्य की तलाश थी। इधर मकान मालकिन का कहना है कि वह 6 माह पहले ही फ्लैट खाली कर जा चुका है। पुलिस की कार्रवाई के बीच सुरक्षा के मद्देनजर एटलस चौराहा, तोपखाना, दौलतगंज, लोहे का पुल सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में क्यूआरएफ का फोर्स तैनात किया गया है। इसके अलावा उज्जेन पुलिस के सभी सीएसपी व थाना प्रभारी अलर्ट मोड में हैं। इस कार्रवाई के दौरान चार थानों के प्रभारियों व सीएसपी मौजूद रहे।

परिवार के साथ रहने आया था डॉक्टर

माकन मालकिन तस्लीम बानो पति मो. जाकीर निवासी लोहे का पुल के अनुसार उन्होंने 3 साल पहले वसीम नामक व्यक्ति को फ्लैट किराये पर दिया था। वह परिवार के साथ रहने आया था और स्वयं को यूनानी डॉक्टर बताकर लोगों का इलाज भी करता था। वसीम को फ्लैट किराये पर देने का एग्रीमेंट कराया था और इसकी सूचना थाने पर भी दी थी। लेकिन वह 6 माह पहले फ्लैट खाली कर परिवार के साथ चला गया। एग्रीमेंट वसीम पिता रहीम निवासी आर्य समाज मार्ग और तस्लीम बानो के बीच वर्ष 2019 में हुआ था। मल्टी के रहवासी बताते हैं कि वसीम लोगों का यूनानी तरीके से उपचार करता था, लेकिन उसके यहां पीएफआई के सदस्यों का आना जाना लगा रहता था।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top