उज्जैन 18 मई। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.पी.एन.वर्मा ने बताया कि नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदाय करने हेतु दो दिवसीय जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 18-19 मई को शासकीय मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन में किया जायेगा।
जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ 18 मई को 11 बजे शासकीय मातृ एवं शिशु चिकित्सालय चरक भवन में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन की उपस्थित में किया जायेगा।
सार्वभौमिक स्वास्थ्य की दृष्टि को साकार करने के लिये लोगों के बीच जागरूकता लाना तथा स्वास्थ्य सेवाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु जिला स्तर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में हितग्राहियों का पंजीयन कर बीमारियों की शीघ्र पहचान करते हुए आवश्यक उपचार एवं रैफरल की सुविधाएं प्रदान की जायेगी। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य हितग्राहियों को शीघ्र निदान के लिऐ स्क्रीनिंग, चिकित्सकीय परामर्श, स्वास्थ्य परीक्षण, प्रारंभिक उपचार प्रदाय करने के साथ पैथालॉजी, जांच, अन्य डायग्नोस्टिक सुविधाएं, रैफरल व फॉलोअप सेवाएं सुलभतापूर्वक निःशुल्क उपलब्ध कराया जाना है। इस शिविर के माध्यम से समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता में वृद्धि करते हुए विभिन्न संचारी और गैर-संचारी रोगों की रोकथाम की जा सकेगी।
ताजा टिप्पणी