उज्जैन 17 मई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल से मिशन नगरोदय का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 21 हजार करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से भूमि-पूजन, लोकार्पण, गृह-प्रवेश और हितग्राहियों को सिंगल क्लिक से राशि वितरण किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अमृत-2.0 में 12 हजार 858 करोड़ 71 लाख और स्वच्छ भारत मिशन-2.0 में 4 हजार 913 करोड़ 74 लाख रूपये की योजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के एक लाख 35 हजार हितग्राहियों को हित-लाभ वितरित किये। 25 हजार आवासों कुल लागत 962 करोड़ 50 लाख, में हितग्राहियों का गृह-प्रवेश, 80 हजार हितग्राहियों को 750 करोड़ रूपये की किश्तों का वितरण और 30 हजार आवासों कुल लागत 1155 करोड़ का भूमि-पूजन किया। साथ ही कार्यक्रम में प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना में एक लाख 65 हजार हितग्राहियों को 210 करोड़ रूपये का वितरण किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने "मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक" के लिये 178 नगरीय निकायों को 113 करोड़ रूपये की राशि अंतरित किये। इनमें से 611 नवीन मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक के निर्माण एवं पहले से संचालित 134 संजीवनी क्लीनिक एवं सिविल डिस्पेंसरी के उन्नयन के लिये दिये गये। उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में विभाग द्वारा विकसित 460 करोड़ की लागत की पेयजल योजनाओं, स्मार्ट सिटी मिशन के 747 करोड़ रूपये और 1264 करोड़ रूपये के अन्य विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण भी किया।
जब-जब हमारी सरकार बनी तब-तब विकास कार्य हुए -प्रभारी मंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के वर्चुअल कार्यक्रम का प्रसारण विक्रम कीर्ति मन्दिर में किया गया। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए उज्जैन जिले के प्रभारी, वित्त, योजना एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मध्य प्रदेश का जितना विकास मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है उतना कभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में चहुंमुखी विकास किया गया है। हमारी सरकार द्वारा शुरू किये गये कार्य निरन्तर चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिशन नगरोदय के तहत 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक के कार्यों का आज लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया गया। साथ ही पोषण योजना के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं की छात्राओं को मूंग वितरण का कार्य भी आज सम्पन्न हुआ है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने यह तय किया है कि वर्ष 2024 तक कोई भी व्यक्ति बेघर नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि यह हमारी सरकार की इच्छाशक्ति ही है कि जब-जब हमारी सरकार बनी तब-तब विकास कार्य हुआ। श्री देवड़ा ने कहा कि दिल्ली में कई सरकारें आई और गई, जल जीवन मिशन जैसा कार्यक्रम किसी सरकार ने प्रारम्भ नहीं किया। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धारा-370 हटाने, अयोध्या में राम मन्दिर बनाने तथा तीन तलाक को खत्म करने के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सदैव चिन्ता में रहते हैं कि नौजवान को रोजगार कैसे मिले।
वर्ष 2003 के पहले मध्य प्रदेश की रातें अंधेरे में गुजरती थी
सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि सभी लोग जानते हैं कि वर्ष 2003 के पहले मध्य प्रदेश की क्या स्थिति थी। तब रातें अंधेरे में गुजरती थी। श्री फिरोजिया ने कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश को एक बीमारू राज्य से विकसित राज्य की श्रेणी में लेकर आ गये हैं। मुख्यमंत्री के द्वारा प्रारम्भ की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना की सराहना न केवल प्रदेश बल्कि देशभर में हुई है। उन्होंने कहा कि अब उज्जैन में उद्योगों के लगने की शुरूआत हो गई है। विक्रम उद्योगपुरी क्षेत्र में मेडिकल डिवाइस प्रोजेक्ट आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि उज्जैन में लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का इंवेस्टमेंट आयेगा। इससे हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा।
विधायक पारस जैन ने कहा कि नगरोदय मिशन से उज्जैन शहर को कई सौगातें मिलने जा रही है। कई कार्य एकसाथ शुरू हो रहे हैं। उन्होंने समाजसेवियों से आग्रह किया कि सरकार के अच्छे कामों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें। श्री जैन ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नगरों के विकास के लिये अद्वितीय कार्य कर रहे हैं।
इन निर्माण कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमि पूजन
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन ने कई निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया। इसमें 303.80 लाख की लागत से नक्षत्र गार्डन से पिंगलेश्वर पुलिया होते हुए उंडासा तालाब तक फोरलेन सड़क निर्माण तथा पिंगलेश्वर पुलिया पर सुरक्षा दीवार का निर्माण, 146.69 लाख की लागत से इंदिरा नगर मंगलनाथ मुख्य मार्ग स्थित नाला निर्माण, 172.72 लाख की लागत से पीएमव्हाय मल्टी निर्माण स्थल के पास से पीलिया खाल तक कानीपुरा मार्ग में आरसीसी पाईप लाइन का कार्य, 254 लाख की लागत से दौलतगंज सब्जी मंडी के स्थान पर कमर्शियल कॉम्पलेक्स का निर्माण, 303.62 लाख की लागत से देवास रोड स्थित तरणताल परिसर में स्वीमिंग पुल का पुनर्निर्माण व 198.75 लाख की लागत से शहर में क्षतिग्रस्त सड़कों का मरम्मत आदि सभी कार्यों का भूमि पूजन व 600 लाख रुपये की लागत से महाकाल वाणिज्यिक केन्द्र में शॉपिंग कॉम्पलेक्स का निर्माण का लोकार्पण शामिल है।
कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा मंच से सांकेतिक रूप से छात्र-छात्राओं को मूंग दाल (बैग सहित) का वितरण किया गया। साथ ही कुछ हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना तथा आवास योजना के तहत चेक/प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इसके पश्चात सभी ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि शहर सबके लिये है। शहरी गरीबों के लिये लगातार पक्के आवास बनाने का काम सरकार कर रही है। मध्य प्रदेश में हर एक गरीब को आवास के लिये पर्याप्त स्थान दिया जायेगा। सबका आवास तथा सबके लिये पट्टे की व्यवस्था की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया अभियान के अन्तर्गत मध्य प्रदेश में लगभग 21 हजार एकड़ जमीन भूमाफियाओं के चंगुल से मुक्त कराई गई है। इस शासकीय जमीन में से जो भी जमीन आवास के लायक होगी, उसे गरीबों के घर के लिये आवंटित किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीनदयाल अन्त्योदय रसोई योजना के अन्तर्गत शहर में गरीबों को 10 रुपये में भरपेट भोजन की व्यवस्था की गई है। मध्य प्रदेश में कोई भी फुटपाथ पर नहीं सोयेगा। स्ट्रीट वेण्डर योजना के क्रियान्वयन में मध्य प्रदेश पूरे देश में पहले स्थान पर है।
यह थे मौजूद
इस अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता, विवेक जोशी, बहादुरसिंह बोरमुंडला, सोनू गेहलोत, जगदीश अग्रवाल, सत्यनारायण खोईवाल, अनिल जैन कालूहेड़ा, संजय अग्रवाल, राजेन्द्र भारती, ओम जैन, तनवीर अहमद, इकबाल सिंह गांधी, धर्मेश जायसवाल, महेन्द्र गादिया उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्वागत भाषण अपर आयुक्त आदित्य नागर द्वारा दिया गया। संचालन सुश्री अनामिका शर्मा द्वारा किया गया।
ताजा टिप्पणी