ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

लोकतंत्र की खुशबू चारों तरफ फैलाएं - उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, उज्जैन में हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक लाख घरों में झंडे फहराये जाएंगे : 13 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा अभियान,



उज्जैन 31 जुलाई।  हर घर तिरंगा अभियान के तहत उज्जैन शहर में 13 से 15 अगस्त  तक  एक लाख  घरों में तिरंगा फहराया जाएगा । अभियान को मूर्त रूप देने के लिए बूथ लेवल स्तर, आंगनवाड़ी स्तर एवं थाना स्तर पर नागरिकों की बैठक आयोजित कर  लोकतंत्र का अमृतोस्सव मनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। आजादी का 75 वां वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है ।इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान चलाकर प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराया जाएगा ।अभियान में जन सहभागिता करने के उद्देश्य से आज जनप्रतिनिधियों , समाज के प्रमुख एवं नवनिर्वाचित पार्षद गणों की बैठक आयोजित की गई ।  बैठक की अध्यक्षता उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा की गई ।

 इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री  डॉ यादव ने कहा की 90 वर्ष के लम्बे संघर्ष  के बाद हमने आजादी पाई है। हमारा लोकतंत्र दुनिया के लिए उदाहरण  है । उन्होंने कहा  भारत के साथ एशिया में अलग-अलग राष्ट्र आजाद हुए किंतु वे अपने लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर पाए। हमारे लोकतंत्र के  सभी अंग  मर्यादा में  काम करते हुए लोकतंत्र को  कायम रखने में कामयाब सिद्ध हुए  हैं। आजादी के अमृत महोत्सव  पर आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान में हमें हमारे इस विराट लोकतंत्र की खुशबू को चारों तरफ फैलाना है । हर घर में तिरंगा फहराना  है। साथ ही  उन्होंने कहा कि सभी लोगों को लोकतंत्र की उपलब्धियों पर गर्व महसूस करना चाहिए।

    
बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने हर -घर तिरंगा अभियान की रूपरेखा बताते हुए कहा कि हर घर तिरंगा अभियान में प्रत्येक घर में तिरंगा फहराया जाएगा । यह तिरंगा व्यक्ति को स्वयं के व्यय पर लगाना होगा। बड़े पैमाने पर तिरंगा निर्माण का  कार्य जारी है। प्रत्येक तिरंगा का मूल्य ₹15 निर्धारित है।  किसी भी व्यक्ति को झंडा फ्री में नहीं दिया जाएगा । झंडा लगाने के लिए  झंडे के साथ  4 फ़ीट  लम्बा बांस का डंडा भी दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि बूथ लेवल टीम को झंडे के विक्रय के लिए शामिल किया जाएगा। साथ ही अलग-अलग उचित मूल्य की दुकानों से भी झंडे का विक्रय किया जाएग । हर घर तिरंगा अभियान से देशभक्ति का संदेश दिया जाएगा । शहर में अभियान के लिए उत्साहपूर्ण वातावरण तैयार किया जाना है।

 

उपयोगी सुझाव आए

बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों द्वारा उपयोगी सुझाव दिए गए। इनमें प्रमुख रूप से अभियान के लिए वातावरण निर्माण करने। प्रचार  के लिए समाचार पत्रों में समाचार जारी करने, प्रभात फेरी निकालने व होर्डिंग लगाकर वातावरण बनाने की बात कही गई। बी एल ओ लेवल पर विक्रय केंद्र बनाने, आंगनवाड़ी केंद्रों को भी विक्रय केंद्र बनाने, प्रत्येक पार्षद की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करवाने का सुझाव प्राप्त हुआ। बोहरा समाज की ओर से सुझाव दिया गया कि झंडा वितरण का कार्य  समाज द्वारा  किया जाएगा । ध्वज  फहराने के बाद व पहले  नागरिकों को क्या करना है झण्डा संहिता वितरित कर यह भी बताया जाए। थाना वार मीटिंग लेकर सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करने, झंडे के मूल्य का प्रचार-प्रसार किए जाने की बात कही गई । साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, स्काउट गाइड की सहायता लिए  जाने एवं प्रत्येक घर पर तिरंगा लगाने के लिए घर-घर पहुंचकर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया जाए। बैठक के अंत में आभार महापौर मुकेश टटवाल द्वारा प्रकट किया गया । 

बैठक में यह थे मौजूद 

बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल, शहर काजी महंत रामेश्वर दास, खलीक उर रहमान, विवेक जोशी, श्रीमती कलावती यादव, सत्यनारायण चौहान, श्रीमती दुर्गा चौधरी, विशाल राजोरिया, कुतुब  फातेमी, सत्यनारायण खोईवाल, रामेश्वर दुबे, दिलीप सिंह चौहान, पंकज चौधरी, डॉ.  विमल गर्ग सहित गणमान्य पार्षद, समाजसेवी  व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top