ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

महाकाल मंदिर परिसर में आग, समय रहते आग पर पाया काबू, प्लास्टिक और कागज में उठी थी लपटें


उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर परिसर में गुरुवार रात लापरवाही की वजह से आग लगने की घटना हो गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। घटना में किसी श्रद्धालु के हताहत होने की खबर नहीं है। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है की नागचंद्रेश्वर मंदिर के नीचे चल रहे फोल्डिंग ब्रिज के कार्य के दौरान वेल्डिंग की चिंगारी की वजह से रखे सामान में आग लग गई। निर्माण कार्य के दौरान ब्रिज के नीचे प्लास्टिक, कागज और अन्य सामान रखा था। जिस समय आग लगी उस समय मंदिर परिसर में कई श्रद्धालु मौजूद थे। गनीमत रही कि कार्य के दौरान उस जगह श्रद्धलुओं का प्रवेश बंद किया था। इसके चारों तरफ सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेट्ड लगा रखे थे। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। उल्लेखनीय है की मंदिर परिसर में आगामी 2 अगस्त को नागपंचमी पर्व को लेकर अभी से तैयारियां चल रही है। मंदिर में इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर के स्ट्रक्चर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फोल्डिंग ब्रिज तैयार किया जा रहा है। जिसके माध्यम से श्रद्धालु नागचंद्रेश्वर तक दर्शन को पहुचेंगे। पर्व के बाद ब्रीज को हटा दिया जाएगा चुकी वो फोल्डिंग होगा।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top