ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

सट्टा खाईवाल जयेश के घर चली जेसीबी : कार में बैठकर दोस्तों के साथ सट्टा लिखते पकड़ाया था आरोपी, रवि पमनानी अब भी फरार

उज्जैन। शहर में इन दिनों पुलिस की सट्टा खाईवाल बदमाशों पर कार्यवाही जारी है। बीते दिनों ही शहर में एक बदमाश के घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों की नगदी पकड़ाई थी।  पुलिस ने यहां भी जेसीबी से कार्यवाही की थी।  इसके बाद पुलिस पर दबाव बन रहा था की जयेश आहूजा पर कार्यवाही कब होगी। लेकिन आज कार में बैठकर क्रिकेट का सट्टा करने वाले सटोरिये जयेश आहूजा की शास्त्री नगर स्थित दुकान व मकान का अवैध निर्माण तोडऩे नगर निगम की टीम के साथ पुलिस अफसर पहुंचे।

सीएसपी मीणा ने बताया कि जयेश के बारे में क्रिकेट का बड़े पैमाने पर सट्टा करने की जानकारी मिलने के बाद 9 जुलाई को उसे उन्हेल रोड बायपास पर कार में बैठकर सट्टा करते इंदौर व धार के आधा दर्जन दोस्तों के साथ गिरफ्तार कर सट्टा पेटी, 38 मोबाइल और 21 हजार रूपये के साथ गिरफ्तार किया था। सूत्रों का कहना है की  6-7 साल में उसने इंदौर, भोपाल, गुजरात, मुंबई के क्रिकेट बुकियों के संपर्क में आकर कारोबार बढ़ाया। वह क्रिकेट सट्टा का एमपी में सबसे बड़ा बुकी है। 

ये आरोपी आये थे पुलिस गिरफ्त में 

बीते दिनो पुलिस कार्यवाही में जयेश पिता नारायण आहूजा निवासी शास्त्रीनगर, उसके साथ कार में नवीन पिता प्रवीण गेहलोत मोती तबेला, इंदौर, इंदिरा नगर के अमित पिता महेश राठौर, बाणगंगा केे योगश पिता बाबूलाल, सांवेर रोड के दीपेश कुकरेजा पिता अनिल, गोपाल पिता शंकर सिंह, लक्ष्मी मुखिया पिता भोलश्वर धार और कादर खान, उज्जैन को गिरफ्तार किया था। 

रवि पमनानी अब भी फरार

गीता कालोनी में रहने वाले रवि पमनानी की लाखों की संपत्ति ध्वस्त कर दी। एसपी द्वारा फरार सटोरिये रवि पमनानी की गिरफ्तारी पर 10 हजार के ईनाम की घोषणा कर रखी है लेकिन उसका पुलिस को अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। खास बात यह कि रवि के घर से पुलिस ने 3 जुलाई को 4 किलो से अधिक सोना, डेढ़ किलो चांदी और 21 लाख रूपये नगद के अलावा डायमंड सेट भी जब्त किये थे जिसकी जांच आयकर विभाग कर रहा है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top