ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

निगम में कामों के लिए एकल खिड़की व्यवस्था लागू होगी- महेश परमार

उज्जैन। महापौर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने शनिवार को अपने सभी 54 वार्डों में सघन जनसंपर्क का कार्य पूर्ण कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर लिया है अब मिलने जुलने का दौर 6 जुलाई तक चलेगा जिसमें सभी संस्थाओं से लेकर व्यक्तिगत चर्चाओं के माध्यम से उज्जैन विकास की जानकारियां साझा की जाएगी, आशीर्वाद के साथ साथ सुझाव भी मांगे जाएंगे और महापौर बनते ही तत्काल समाधान के लिए महेश परमार जुट जाएंगे।


शनिवार को शहर में हुई आधे घंटे की बारिश ने ही  जिस तरह से नालों को तालाबों में तब्दील कर दिया और गंदगी उभरकर सड़कों में आ गई,ऐसे में गंदगी  लोगों के घरों से लेकर दुकान तक समा गई। इस समस्या को जब कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार ने देखा तो वार्ड क्रमांक 35  में पार्षद पद प्रत्याशी अशोक उदयलाल के एवं क्षेत्रवासियों के साथ वार्ड का न सिर्फ  दौरा किया बल्कि उफनती नालों के बीच खड़े होकर ऑनलाइन आकर जनता के बीच फेसबुक के माध्यम से भाजपाई शासन की पोल भी खोली। श्री परमार ने कहा कि 10 साल नगर निगम में भाजपा के महापौर रहे 18 साल से प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार कि। बावजूद इसके नदी से लेकर नाले, और बिजली से लेकर सड़क और पानी से लेकर ट्रैफिक तक कुछ भी नहीं सुधर पाया यही कारण है कि अब लंबा चौड़ा घोषणापत्र भाजपा लेकर आई है और विकास के खोखले दावे किए जा रहे हैं।

महापौर प्रत्याशी महेश परमार ने शनिवार को अपनी व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पहलू भी साझा किए और मतदाताओं के बीच उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि महाकाल की नगरी उज्जैन मेरी जन्मभूमि व कर्मभूमि और ज्ञान की भूमि है, एक मध्यम वर्गीय परिवार में जन्म लेकर उज्जैन के ही मॉडल स्कूल में पढ़ा हूं, और यहीं से मिली प्रारंभिक शिक्षा जीवन का मजबूत आधार बन गई।

 आदिकाल से यह विश्वास किया जाता है कि बाबा महाकाल की पवित्र नगरी में रहने वाला हर व्यक्ति भाग्यशाली होता है ,और इसी का परिणाम था कि मुझे उज्जैन की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माधव महाविद्यालय में दाखिला मिल गया यह एक सुखद अवसर था जहां मुझे छात्र जीवन से ही छात्र संघ चुनाव में नेतृत्व करने का अवसर प्राप्त हुआ यह मेरे मित्रों का स्नेह गुरुजनों का विश्वास ही था कि मैंने इस महाविद्यालय से एमए एलएलबी की परीक्षा उत्तीर्ण की माधव महाविद्यालय से राजनीति का ककहरा सीखा। फिर कदम निरंतर आगे बढ़ते चले गए साल 2005 में जिला पंचायत सदस्य के रूप में जनता की सेवा करने का प्रथम  अवसर मिला। भारी बहुमत जीता, जिला पंचायत में लगातार तीन बार सदस्य के रूप में अलग-अलग वार्डो से विजय प्राप्त हुई ।इसके बाद जिला पंचायत उज्जैन का अध्यक्ष बनने का अवसर भी आप सब के आशीर्वाद से मिला वह भी अभूतपूर्व था, मैं एक साधारण युवा हूं जिसमें मालवा के आमजन की तरह परंपरागत विनम्रता और सादगी के स्वाभाविक गुण मौजूद हैं। वर्ष  18 में विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया और विधायक बनाया मैंने जनसेवा को धर्म और विकास को अपना कर्म बनाया है ,वहीं स्थानीय युवाओं की शिक्षा और रोजगार की समस्या हो या सामान्यजन के स्वास्थ्य की चिंता सरकार का अंग रहकर या विपक्ष में रहकर  जो भी भूमिका मुझे मिली जनता के अधिकारों के लिए पूरे जतन से लगा रहा। आज मुझे बड़ी प्रसन्नता है जब युवा मुझ पर भरोसा कर रहे हैं तथा कंधे से कंधा मिलाकर हर पल साथ चलने का विश्वास दिला रहे माता बहने आशीर्वाद दे रही है कि उनका भाई समाज की बेहतरी के लिए निरंतर प्रयास करता रहे और इसका लाभ महाकाल की इस नगरी को मिले। कोरोना काल की कड़ी चुनौतियों में  मैंने जनता की सेवा में जो बन पड़ा वो किया ।आज हमारे बुजुर्गों ,युवाओं, मां ,बहनों की आंखों में मेरे प्रति स्नेह और आशीर्वाद पाकर अभिभूत हो जाता हूं। मोक्षदायिनी क्षिप्रा की स्थिति जब देखता हूं तो दुखी हो जाता हूं ।सोचता हूं जनता जनार्दन का आशीर्वाद मिले तो प्रयास करूंगा कि मां शिप्रा नदी के निर्मल जल में गंदे पानी को मिलने से रोका जाए और निरंतर सतत प्रवाहमान बनाने के लिए  योजना बनाकर अपना सेवा धर्म निभाउ । यह मेरे लिए गौरव का विषय है कि देश के सबसे पुराने दल कांग्रेस ने महापौर उम्मीदवार के रूप में मुझे  आपसे मिलने का अवसर दिया है ।मैं सौभाग्यशाली हूं और जानता हूं कि आप सबकी सहमति से यह संभव हुआ है,और आगे भी होगा। आप के आदेश को शिरोधार्य मानकर मैं कर्तव्य पथ पर निकल पड़ा हूं और लोकतंत्र की इस बेला में आप सभी के आशीर्वाद का आकांक्षी हुँ। आप सब को विश्वास दिलाता हूं कि यदि मैं महापौर बना तो उज्जैन के सभी 54 वार्डों को गोद लूंगा और सभी वार्डों में समान विकास कार्य करूंगा ,जनता को नगर निगम की प्रत्येक योजना का लाभ मिलेगा और किसी के साथ भी भेदभाव नहीं होगा ।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top