ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक प्रेम मंदिर वर्ष में खुलता एक बार


उज्जैन। शांति पैलेस होटल के पीछे बायपास पर जीवनखेड़ी के समीप भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक प्रेम मंदिर बना हुआ है, जो कि वर्ष में एक बार दर्शन करने के लिए खोला जाता है। मंदिर में भाई शुभ लाभ और बहन माता संतोषी की प्रतिमा विराजित है। बहन संतोषी अपने भाई शुभ लाभ को राखी बांधते हुए दिखाई देती है। इस मंदिर का निर्माण 20 वर्ष पहले समाजसेवी डॉक्टर केसी नागवंशी और उनकी पत्नी उषा नागवंशी ने करवाया था। इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा पं. रमण त्रिवेदी और पंडित मुरलीधर शर्मा द्वारा करवाई गई। प्रतिवर्ष 14 फरवरी को दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन यहां पहुंचते हैं। शिप्रा नदी के किनारे यह स्थान काफी मनोरम जीवन बड़ी पुल के पास से मंदिर तक जाने का रास्ता बना हुआ है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top