पंकज पांचाल
9424515148
उज्जैन /जिले की इंदौर रोड स्थित ग्राम पंचायत जमालपुरा की सरपंच पर सरकारी जमीन को आवासीय भूखंड के रूप में बेचे जाने की शिकायत के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने द जनरल क्लॉज़स एक्ट 1897 की धारा 16के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से ग्राम प्रधान पद से जमुना बाई पति रामेश्वर आंजना को हटा दिया है। उल्लेखनीय है कि पंचायत के अंतर्गत आने वाले भूमि सर्वे क्रमांक 94/431 रकबा 1.34 हैक्टेयर भूमि जो की शासकीय है पर रुपये लेकर भुखंड बेचे दिये, जिन्हें भुखंड बेचे गये उन्हें सरपंच रहते श्रीमती आंजना ने लेकर पेड पर पट्टा भी दे दिया। इस मामले की शिकायत हुई तो कलेक्टर आशीष सिंह ने श्रीमती आंजना को ग्राम प्रधान पद से हटाते हुए तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया एवं प्रशासकीय कार्य बैंक खाते एवं अन्य कार्य के लिए अजय सक्सेना पंचायत समन्वय अधिकारी को प्रशासक नियुक्त किया है।
इस मामले में सरपंच से चर्चा करना चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वही ग्राम पंचायत के सचिव का कहना है कि मेरे पास को अधिकृत जानकारी नहीं पहुंची है।
ताजा टिप्पणी