उज्जैन 13 अप्रैल। सिंहस्थ मेला कार्यालय में जिला पंचायत द्वारा जलाअभिषेक अभियान की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आजादी के अमृत उत्सव पर जल संवर्धन हेतु अलग-अलग गतिविधियों में अमृत सरोवर, पुष्कर सरोवर, पुरातन जल संरचनाएं पुनः संधारण की चर्चा की गई एवं शिवगंगा अभियान का पावर पॉइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। बैठक में मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय, कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय अखिलेश कुमार पांडे, कलेक्टर आशीष सिंह, पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अंकिता धाकरे, संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय, सचिन शिंपी एवं जिले से समस्त जनपद सीईओ, कार्यक्रम अधिकारी, इंजीनियर्स तथा जनअभियान परिषद के जिला एवं विकासखंड समन्वयक उपस्थित रहे।
ग्राम करंज विकासखंड तराना में मप्र जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री उपाध्याय एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा महर्षि अरविंद पुस्तकालय का विधिवत शुभारंभ ग्राम करंज में किया गया। पुस्तकालय शुभारंभ पश्चात डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती व्याख्यानमाला कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया विशिष्ट अतिथि एवं विभाष उपाध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में डॉ.मदनलाल चौहान पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत, फूलसिंह गुर्जर, रामसिंह बडाल, नाहरसिंह पंवार, तेजसिंह दांगी, वासुदेव पांडे, शिवप्रसाद मालवीय संभाग समन्वयक, जिला समन्वयक सचिन शिम्पी, विकासखंड समन्वयक धनसिंह धनगर, अरुण व्यास, ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियां, नवांकुर संस्था, सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राएं, ग्रामीणजन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया।
ताजा टिप्पणी