उज्जैन 05 अप्रैल। कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र के एक आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लेकर आंगनवाउ़ी की साज-सज्जा एवं अधोसंरचना व सुविधा की सामग्री प्रदान करें। इस सिलसिले में कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा उज्जैन जनपद के ग्राम लालपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र को एडॉप्ट करते हुए आज कलेक्टर की ओर से आंगनवाड़ी केन्द्र को एलईडी टीवी, वजन मशीन एवं बच्चों के लिये खिलौने भेंट किये।
कलेक्टर ने आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया तथा बच्चों के साथ बैठकर बातचीत की। कलेक्टर ने बच्चों से पूछा कि उन्हें नाश्ता वगैरह मिलता है या नहीं। कलेक्टर ने आंगनवाड़ी सहायिका और पर्यवेक्षक को निर्देश दिये हैं कि आंगनवाड़ी केन्द्र के कार्यक्षेत्र में सभी 95 बच्चों का वजन इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से किया जाये तथा यह जानकारी एकत्रित की जाये कि इन 95 बच्चों में से तीन से छह वर्ष के बच्चे किस-किस स्कूल में पंजीकृत हैं। कलेक्टर ने जिला परियोजना समन्वयक गौतम अधिकारी को कहा है कि वे आंगनवाड़ी केन्द्रों में दिये जा रहे स्मार्ट टीवी पर बच्चों के अनुकूल शैक्षणिक सामग्री के वीडियो बनवाकर प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र को पेन ड्राईव में प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी मनोज त्रिवेदी, पर्यवेक्षक एवं ग्राम पंचायत धतरावदा के प्रधान मौजूद थे।
ताजा टिप्पणी