ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

उज्जैन ननि इंजीनियर की मौत का खुलासा तीन आरोपी पकड़े, कॉल गर्ल या प्रेम संबंध जैसा कोई इनपुट नहीं मिला

उज्जैन नगर निगम में फील्ड इंजीनियर के पद पर तैनात इंजीनियर पंकज कनौजिया की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमें बनाई थीं। इन टीमों ने उज्जैन के बाफना पार्क, तराना सहित कई जगहों पर दबिश दी थी। हालांकि इस मामले में बुधवार को अधिकारिक रूप से खुलासा किया जाएगा।
यह है मामला
शनिवार देर रात 1.30 बजे तिरूपति गोल्ड कॉलोनी में रहने वाले पंकज कनौजिया की जीरो पाईंट ब्रिज तिराहा के नजदीक चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। आरोपियों ने उसे एक के बाद एक 9 चाकू मारे थे। साथ आ रहे दोस्त की सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और उससे भी थाने में पूछताछ की थी। 48 घंटों में पुलिस ने पंकज कनोजिया की कॉल डिटेल की भी जांच की। सूत्रों के मुताबिक पंकज ने शनिवार को सबसे ज्यादा कॉल चंदा और दीपा नाम की युवतियों को लगाए थे। इतना ही नहीं पंकज ने आखिरी कॉल चंदा नाम की युवती को ही लगाया था। ये युवतियां कौन हैं, इस बारे में पुलिस ने नहीं बताया लेकिन ये जरूर कहा कि इनसे भी पुलिस ने पूछताछ की है। लेकिन हमें कॉल गर्ल या प्रेम संबंध जैसा कोई इनपुट नहीं मिला है। हत्या के कारणों का खुलासा पुलिस बुधवार को करेगी। एएसपी रवींद्र वर्मा ने कहा कि इस मामले में हमने सभी बिंदुओं की जांच की थी। पंकज की कॉल डिटेल भी निकालकर पड़ताल की गई है। इसमें आने वाले सभी संदिग्धों को बुलाकर पूछताछ की गई है। हमने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top