ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

आयुष चिकित्सकों ने कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिया ज्ञापन, बोले गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करना अमानवीय


उज्जैन जिले के कई प्राइवेट हॉस्पिटल्स में विगत कई वर्षों से आयुष चिकित्सकों द्वारा सेवाएं दी जा रही है साथ ही मध्य प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय एवं आयुष डिस्पेंसरी पर भी लंबे समय से आयुष चिकित्सकों द्वारा ही सेवाएं दी जा रही है। कोविड के दोनों दौर में सरकार द्वारा सभी सरकारी व निजी चिकित्सालयों में आयुष चिकित्सकों की सेवाएं सशुल्क ली गई थी। कई आयुष चिकित्सकों को सरकार द्वारा अवार्ड भी दिया गया है लेकिन विगत दिनों समाचार पत्रों एवं मीडिया से प्राप्त जानकारी के आधार पर यह ज्ञात हुआ है कि उज्जैन के देशमुख हॉस्पिटल में कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉ. सुरेश शर्मा पर कोविड संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति का उपचार के दौरान मृत्यु होने पर परिजनों द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है एवं सीएमएचओ कार्यालय ने भी डॉ. सुरेश शर्मा को दोषी माना है जोकि उचित नहीं है।
उक्त जानकारी देते हुए डॉ. उमेश शुक्ला ने बताया कि प्राइवेट हॉस्पिटल्स में कार्यरत आयुष चिकित्सक मुख्य चिकित्सकों के मार्गदर्शन में ही सहायक चिकित्सक के रूप में मरीज का उपचार करते हैं एवं उनके दिशा-निर्देशों का पालन भी करते हैं । ऐसे में कोविड-19 काल में आयुष चिकित्सकों को जहां एक और सम्मानित किया गया वहीं दूसरी ओर उपचार के दौरान किसी की मृत्यु होने पर गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज करना अमानवीय होने के साथ ही अवैधानिक भी है। आयुष चिकित्सा संघ ने इसके विरोध में जिलाधीश एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन देते हुए मांग की है कि सरकारी हॉस्पिटल/डिस्पेंसरी में जितने भी आयुष चिकित्सक कार्यरत है उसका सम्पूर्ण ब्यौरा उपलब्ध करवाए। साथ हि मांग  कि डॉ. सुरेश शर्मा पर लगाए गए आरोपों को वापस लेने के साथ इस दोहरे मानदंड को समाप्त कर सरकारी आयुष चिकित्सकों की तरह ही प्राइवेट हॉस्पिटलों में कार्यरत आयुष चिकित्सकों को सह चिकित्सा के रूप में कार्य करने की प्रमाणित पत्र पर अनुमति दें । इस दौरान डाॅ. बालाराम गुप्ता , डाॅ. धर्मेंद्र साहू , डाॅ. सुरेश शर्मा, डॉ. विजय पाटिल, डाॅ सी.पी पाटीदार, डाॅ. सुनील शर्मा ,डॉ समर्थ पाटीदार, डाॅ वैभव पंथी, डाॅ. अजीत वर्मा, डाॅ. राम राठौर, डाॅ. पंकज जैन , डाॅ. विजय चौहान, डाॅ. उमेश गामी, डाॅ. प्रतीक जैन, डाॅ. सतीश दाँगी, डाॅ. पदम नरवरिया, डाॅ. राजकुमार, डाॅ. शाहिद, डाॅ. सुनील नागर, डाॅ. गोविन्द, डाॅ. धर्मेंद्र, डाॅ. प्रवीण,;डाॅ. सरफराज, डाॅ. फरहान, डाॅ अभिषेक  डाॅ बी. के मालवीय,डॉ. दशरथ पाटीदार, डाॅ. मोहसिन मंसूरी ,डाॅ. अनिल चौहान, डाॅ. सज्जन सिंह, डाॅ  कमल, डॉ. समरीन, डॉ. हर्षा, डाॅ. विष्णु, डाॅ. नेहा सोलंकी, डाॅ. खुशबू , डाॅ. सुमायला, डाॅ. प्रियंका आदि उपस्थित रहे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top