ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

श्री महावीर तपोभूमि पर सजग प्रहरी अभिनंदन महोत्सव में झूमे सांसद फिरोजिया

उज्जैन। श्री महावीर तपोभूमि पर 2 अक्टूबर को सजग प्रहरी अभिनंदन महोत्सव बनाया गया उज्जैन। तपोभूमि प्रणेता मुनि श्री प्रज्ञा सागर जी महाराज का चतुर्मास चल रहा है एवं मुनि श्री का इस वर्ष 50 वा जन्म जयंती महोत्सव वर्ष भी आयोजित किया जा रहा है। उसी के अंतर्गत आज 2 अक्टूबर अहिंसा दिवस पर महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जन्म जयंती महोत्सव पर भारत के वीर सिपाहियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सिपाहियों ने इस सम्मान समारोह में देशभक्ति का अनूठा आयोजन बड़े भक्ति भाव पूर्वक बनाया। इस अवसर पर उज्जैन आलोट क्षेत्र के संसद अनिल फिरोजिया महावीर तपोभूमि पहुंचे जहां पर उन्होंने सभी मंदिरों के दर्शन उपरांत मुनि श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया। संपूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर देश के वीरों का हौसला अफजाई भी किया। उनके साथ नाच गाकर देशभक्ति का अनूठा कार्यक्रम के रूप में मनाया। ट्रस्ट के सह सचिव डॉ. सचिन कासलीवाल ने बताया कि सांसद अनिल फिरोजिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे देश के संत एवं महान लोग देश को एक रखने में हमेशा अपनी भूमिका का निर्वाह करते हैं और इस प्रकार के कार्यक्रम से देश के नौजवानों में पुलिस में एवं वीर सपूतों को राह दिखाते हैं।
सभी का सम्मान श्री महावीर तपोभूमि ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन चाय वाला, अध्यक्ष कमल मोदी, सचिव दिनेश जैन, कोषाध्यक्ष इंदर मल जैन, उपाध्यक्ष विमल जैन, सह कोषाध्यक्ष अतुल सोगानी, धर्मेंद्र सेठी ,धीरेंद्र मोनिका सेठी, अनिल जैन, ओम जैन, संजय नीलू बडज़ात्या आदि मौजूद थे।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top