उज्जैन। यदि भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना है तो हमें गुरुकुल पम्परा को अपनाना होगा. वर्तमान में अवन्तिका यूनिवर्सिटी द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उक्त बात संतश्री भगवान शरण बापू ने भारत विकास परिषद विक्रमादित्य द्वारा स्थानीय अवन्तिका यूनिवर्सिटी हासामपुरा में गुरुवंदन-छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम में कही. संस्था संरक्षक भगवान शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनीष पाटील रजिस्ट्रार अवन्तिका यूनिवर्सिटी थे। संयोजक डॉ. आभास शर्मा, डॉ. विजय पाटील एवं प्रवीण पंड्या ने बताया कि कोरोनागाईड लाईन का पालन करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में पंजाब नैशनल बैंक के मंडल प्रमुख श्री पी. एस. राठौड़, अंतरराष्ट्रीय हास्यकवि श्री दिनेश दिग्गज, प्रसिद्ध आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. उमेश शुक्ला, डॉ. सुनील शर्मा एवं डॉ. सी.पी. पाटीदार के विशेष आतिथ्य में रविकुमार जाधव, राघव पंड्या व कालीप्रसाद महापात्रो सहित 38 शिक्षक-शिक्षिकाओं का वंदन व 10 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का अभिनन्दन स्मृति चिन्ह से किया । उन्नति फायनेंशियल सर्विसेस व ज्ञानवर्षा इंटरनेशनल स्कूल जयवंतपुर खेड़ा के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था सचिव आशीषसिंह चौहान, मुकेश पाटीदार व नीलेश ढोबले ने बताया कि संस्था ने अपने दो वर्ष के अल्प कार्यकाल में ही सामाजिक क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाई हैं । संस्था का मुख्य ध्येय पीड़ित मानवता की सेवा है । *स्वास्थ्य को सिग्नेचलर प्रोजेक्ट* के रूप में लेते हुवे हम शहरी पिछडी बस्तियाँ और ग्रामीण क्षेत्र में सतत सेवा करते हुए समाज के अंतिम पंक्ति के उस व्यक्ति तक पहुँचे हैं जिसे सेवा की वास्तविक आवश्यकता है । संस्था के मार्गदर्शक व सदस्य डॉ. रूपेश खत्री, डॉ. पिंकेश डफ़रिया, डॉ. जितेंद्र शर्मा, डॉ. समर्थ पाटीदार, डॉ. गिरधर सोनी, अजय पांडे (भोला गुरु), डॉ. विजय पाटीदार, प्रतीक व्यास, सुनील शर्मा, श्याम आचार्य, आनंद श्रीवास्तव, रवि शर्मा, रुद्रेश शर्मा, माया शर्मा, श्वेता पाटील,उषा शर्मा, हेमलता चौहान, किरण व्यास, सरिता पाटीदार, अनिता पाटिदार, पीयूष पंड्या, राजेश शास्त्री, भरत आडवाणी, संजीव शर्मा, निलेश ढोबले, महिपालसिंह चौहान, सागर सक्सेना, तरुण शितोले, अंशुल कोठालकर, अर्पित पुजारी, अभिषेक पाटीदार, लक्ष्मण सिंह, बहादुर सिंह राठौड़, केयर हेल्थ इंश्योरेंस के जगदीश बंकावत, राकेश झा, अंकित पांडे, विजय पटेल की टीम के सराहनीय योगदान से *35 स्वास्थ्य शिवरों* के माध्यम से *16526 मरीजों को निशुल्क स्वास्थ्य -लाभ दिलवाने के साथ 2875 मरीजों का आपरेशन* भी करवाया । कार्यक्रम का संचालन सुनील सोनी प्रबंधक पं.नै. बैंक ने किया व आभार आशीष यादव ने माना ।
ताजा टिप्पणी