ब्रेकिंग न्यूज
logo
add image
Blog single photo

प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के समर्थक ने दिया धरना,अपनी ही सरकार मे यह आंदोलन क्यो ?

उज्जैन
 भाजपा उज्जैन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष और उच्च शिक्षा मंत्री समर्थक का धरना प्रदर्शन करना चर्चाओं में है। बताया जा रहा है कि यह धरना सड़क निर्माण को लेकर दिया गया है। पार्टी की ही सरकार होने के बावजूद धरना देना और ज्ञापन देकर धरना समाप्त करना समझ से परे हैं।  बताया जा रहा है कि इस रोड निर्माण की प्रोसेस शुरू हो गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा उज्जैन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष और उज्जैन जनपद के उपाध्यक्ष रविशंकर वर्मा ने बीते दिनों जवासिया से फतेहाबाद रोड निर्माण को लेकर धरना दिया। इस धरने में कई भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि यह धरना प्रदर्शन तहसीलदार को ज्ञापन देकर समाप्त कर दिया गया। इसमें विचारणीय प्रश्न यह है कि क्या मंडल अध्यक्ष और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के खास समर्थक ने अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ धरना दिया है। धरने के फ़ोटो में स्पष्ट है कि सरकार के ही विरोध में धरना प्रदर्शन करने के दौरान भाजपा के झंडे के समीप ही भाजपा उज्जैन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वर्मा के साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। मामले में यह बात उल्लेखनीय हैं कि इसी रोड निर्माण की स्वीकृति दिलाने पर सांसद अनिल फिरोजिया को क्षेत्र के ही निवासियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया है।

बारिश में क्यों नहीं दिया धरना
अपनी ही सरकार में सड़क निर्माण को लेकर धरना देने वाले पार्टी के मंडल अध्यक्ष ने उस समय धरना प्रदर्शन क्यों नहीं किया जब बारिश के दौरान मार्ग की हालत जर्जर हो गई थी। निवासियों का कहना है कि बारिश में कैसे जनता निकलती थी वे तो इस रोड पर निकलने वाले ही बता सकते हैं। यदि यह प्रदशर्न उस समय होता तो ज्यादा अच्छा होता।

स्वीकृत हो गया है रोड
इस मामले में जब हमने उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि चिंतामण जवासिया से फतेहाबाद रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति हो गई है और वह प्रोसेस में है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

ताजा टिप्पणी

टिप्पणी करे

Top