उज्जैन। वर्षों बाद फिर उज्जैन के महाकाल मंदिर में फाइल की शुटिंग की अनुमति दी गई है। यहाँ प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म ‘ओह माय गॉड’-2 की शूटिंग में नजर आएंगे। शूटिंग गुरुवार से प्रारंभ हो रहीं है। इसके लिए जिला प्रशासन ने महाकाल मंदिर परिसर और रामघाट के साथ अन्य स्थानों पर परमिशन जारी कर दी है।
बताया जा रहा है की 2012 में आई ‘ओह माय गॉड’ फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है, इसकी शूटिंग उज्जैन में होगी। इस फिल्म के लिए उज्जैन में शूटिंग का 17 दिन का शेड्यूल है। इस दौरान अभिनेता अक्षय कुमार और फिल्म यूनिट इंदौर में रहेगी या उज्जैन में अभी स्पष्ट नहीं है। फिल्म में अभिनेता अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम मुख्य भूमिका में होंगे। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ अभिनेता पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे। इस बार परेश रावल फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे।
यहां होगी शूटिंग
फिल्म की शूटिंग महाकाल मंदिर, रामघाट सहित संतों के अलग-अलग अखाड़े और शहर के विभिन्न जगह फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे। ‘ओह माय गॉड’ प्रोडेक्शन हाउस ने इसके लिए तीन माह पहले आवेदन दिया था। इस पर प्रशासन द्वारा अनुमति दी जा चुकी है और बताया जा रहा है कि गुरुवार से फिल्म की शूटिंग प्रारंभ हो सकती है। उज्जैन में इसके पहले 1975 में धार्मिक फिल्म जय संतोषी माता की शूटिंग हरसिद्धि मंदिर के पीछे स्थित संतोषी माता मंदिर में और वर्ष 1981 में अभिनेत्री रेखा की फिल्म मंगलसूत्र की शूटिंग महाकाल व मंगलनाथ मंदिर में हो चुकी है।
ताजा टिप्पणी