भोपाल। इस साल मध्यप्रदेश में प्राइवेट से ज्यादा सरकारी कॉलेजों में एडमिशन हो रहे हैं। लगभग 7 लाख एडमिशन हो चुके हैं जिसमें से 75% सरकारी कॉलेजों में है। इधर मध्य प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि मध्य प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में सभी उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा। जिन कॉलेजों में सीट खत्म हो गई है वहां सीटों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। सभी प्रस्तावों को स्वीकृत करके 21 अक्टूबर तक हर हालत में स्वीकृति जारी कर देंगे। ताकि किसी भी विद्यार्थी को अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन से वंचित ना रहना पड़े।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मंत्री डॉ मोहन यादव का बयान जारी किया गया है। डॉ यादव ने बताया कि 262 सरकारी और 17 प्राइवेट कॉलेजों में लगभग 25000 सीटों की वृद्धि कर दी गई है। जिन कॉलेजों में सीटों की संख्या खत्म हो गई है और उम्मीदवार वेटिंग में है, वह अपने प्रस्ताव तुरंत राज्य सरकार तक पहुंचाएं। हम सभी प्रस्तावों को स्वीकृत करके 21 अक्टूबर तक हर हालत में स्वीकृति जारी कर देंगे। ताकि किसी भी विद्यार्थी को अपने पसंदीदा कॉलेज में एडमिशन से वंचित ना रहना पड़े। उल्लेखनीय है कि इस साल मध्यप्रदेश में प्राइवेट से ज्यादा सरकारी कॉलेजों में एडमिशन हो रहे हैं। लगभग 700000 एडमिशन हो चुके हैं जिसमें से 75% सरकारी कॉलेजों में है।
ताजा टिप्पणी