उज्जैन / कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा सिंहस्थ हेतु आरक्षित जमीनों को अतिक्रमण मुक्त किये जाने की जो कार्रवाई की जा रही है प्रशंसनीय है। कलेक्टर श्री सिंह को अवैध कालोनियों के साथ सिंहस्थ क्षेत्र मे बन रहे अवैध माॅल पर भी कार्रवाई करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि आगर रोड स्थित अशोक मंडी मार्ग पर एक बहुमजिंला शापिंग माॅल का निर्माण क किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार नगर पालिका निगम जोन 2 से संजय ,राकेश और मनीष के नाम से बिल्डिंग परमिशन जारी की गई है। अब यह भी जांच का विषय है कि सिंहस्थ आरक्षित इस भूमि पर निगम द्वारा बिल्डिंग परमिशन कैसे जारी कर दी गई ? गौरतलब है कि उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि सिंहस्थ 2016 के बाद जो भी निर्माण कार्य मेला क्षेत्र में किए जा रहे हैं, उन्हें तोड़ा जाएगा, इस जद में कई गरीबों के मकान भी आ रहे हैं ऐसी स्थिति में अब रसूखदारों पर कारवाई हो पाएगी या नहीं यह तो वक्त बताएगा।
माॅल का मालिक धोखाधड़ी का आरोपी
मनीष प्रापर्टी का दलाल है और इस पर धारा 420 के कई प्रकरण दर्ज है। सभांवना है कि मनीष ने ही अधिकारियों से साठगांठ कर गलत परमिशन प्राप्त की है। क्योंकि सिहस्थ क्षेत्र मे बिल्डिंग परमिशन मिल ही नहीं सकती है।
ताजा टिप्पणी