उज्जैन। भाटपचलाना थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई मोटरसाइकिल भिड़ंत में घायल युवक की मौत के बाद पुलिस ने राजनीतिक दबाव के चलते सेना के जवान के खिलाफ संगीन धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया था। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में श्री राजपूत करणी सेना मूल मैदान में उतर चुकी है।
उल्लेखनीय है कि भाटपचलाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़ा चिरोला निवासी देवेंद्र सिंह जो कि भारतीय सेना में सेवारत है, पिछले दिनों वे अवकाश पर अपने गांव आये थे। विगत सप्ताह वे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर उज्जैन से अपने गांव की ओर आ रहे थे, तभी सामने से अनियंत्रित गति से आ रहे दो पहिया वाहन के चालक ने अपना वाहन लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए सेना के जवान के वाहन से टकरा गया। इस भीषण टक्कर में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। मामले में भाटपचलाना पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज करने के बजाए राजनीतिक दबाव के चलते सेना के जवान के खिलाफ आई.पी.सी की संगीन धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया, इसकी जानकारी लगने के बाद करणी सेना मूल भाटपचलाना थाना पुलिस द्वारा राजनीतिक दबाव में की गई अनुचित कार्रवाई के विरोध में मैदान में उतर गई तथा भाटपचलाना थाने का घेराव करने तैयारी कर ली थी। इसके पूर्व कार्रवाई को लेकर राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिव प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। इस पर पुलिस अधीक्षक ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। मंगलवार को श्री राजपूत करणी सेना मूल के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर शिवप्रताप सिंह चौहान के नेतृत्व में बड़नगर तहसील सहित अन्य क्षेत्र के करणी सेना के सैकड़ों सैनिक व पदाधिकारी सेना के जवान के निवास पर पहुंचे और परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि आप घबराएं नहीं हम आपके साथ हैं। अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आगे चौहान ने कहा कि यदि जवान पर लगाई गई संगीन धाराओं को नहीं हटाया गया तो श्री राजपूत करणी सेना मूल पूरे प्रदेश में आंदोलन करेगी तथा ऐसे कानून का घोर विरोध करेगी।
ताजा टिप्पणी